इस शेयर ने 1 दिन में डबल की निवेशकों की रकम, जानिए आगे कैसा रहेगा प्रदर्शन
एफल इंडिया ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है. कंपनी मोबाइल विज्ञापन और मार्केटिंग कारोबार में है. कंपनी के ग्राहकों में Amazon, Goibibo जैसी बड़ी कंपनियां हैं.
एफल इंडिया ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है. कंपनी मोबाइल विज्ञापन और मार्केटिंग कारोबार में है. कंपनी के ग्राहकों में Amazon, Goibibo जैसी बड़ी कंपनियां हैं. कंपनी के CMD अनुज खन्ना सोहम के मुताबिक लिस्टिंग के बाद FPI और घरेलू निवेशकों ने शेयरों को काफी अच्छा सपोर्ट दिया. साथ ही म्यूचुअल फंड हाउस ने भी कंपनी में दिलचस्पी दिखाई.
कंपनी कम्प्यूटर इंटेलिजेंस तकनीक पर काम कर रही है. लिस्टिंग के बाद अब तक 210% का जोरदार रिटर्न मिला है. कंपनी ने भारत में 2005 से काम शुरू किया था. कंपनी ने 14 पेटेंट के लिए अर्जी दी है. इनमें 4 पेटेंट के लिए सिंगापुर में अर्जी दी है.
अनुज खन्ना के मुताबिक कंपनी इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन से जुड़े कारोबार में विस्तार करेगी. भारत में मौजूद 10 पेटेंट के लिए अमेरिका में भी अर्जी दी है. कंपनी के अब तक 100 से ज्यादा पेटेंट हैं और 15 की मंजूरी का इंतजार है.
अनुज खन्ना के मुताबिक कंपनी वर्नाकुलर मोबाइल ऐप पर ज्यादा फोकस कर रही है. कंपनी के शेयरधारकों में माइक्रोसॉफ्ट जैसे दिग्गज शामिल हैं. कंपनी का 50% रेवेन्यू अंतरराष्ट्रीय बाजार से आता है.