ABSL AMC की लिस्टिंग ने किया निराश, हर शेयर पर सिर्फ 3 रु हुआ मुनाफा, अब क्या करें निवेशक
आदित्य बिरला सन लाइफ AMC की शेयर बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर NSE पर 715 रुपये और BSE पर फ्लैट 712 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ.
आदित्य बिरला सन लाइफ AMC शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली देश की चौथी म्यूचुअल फंड कंपनी है. (image: pixabay)
आदित्य बिरला सन लाइफ AMC शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली देश की चौथी म्यूचुअल फंड कंपनी है. (image: pixabay)
Aditya Birla Sun Life AMC: आदित्य बिरला सन लाइफ AMC की शेयर बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर NSE पर 715 रुपये और BSE पर फ्लैट 712 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. आईपीओ (IPO) के लिए शेयर का भाव 712 रुपये तय किया गया था. यानी NSE पर लिस्टिंग के समय प्रति शेयर निवेशकों को 3 रुपये का ही फायदा हुआ. वहीं लिस्टिंग के बाद भी शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है. BSE पर शेयर का भाव 710 रुपये से नीचे आ गया है. फिलहाल यह शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली देश की चौथी म्यूचुअल फंड कंपनी है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने शेयर में सिर्फ लंबी अवधि के निवेशकों को पैसे लगाने की सलाह दी है.
लंबी अवधि के लिए शेयर रखने की सलाह
अनिल सिंघवी का कहना है कि Aditya Birla Sun Life AMC उनके लिए बेहतर स्टॉक है, जिनका लक्ष्य लंबी अवधि का है. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स को स्टॉक अवॉएड करना चाहिए. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में आगे ग्रोथ की भरपूर संभावनाएं हैं, जिसका फायदा लंबी अवधि में इस शेयर को होगा. प्रमोटर्स क्वालिटी बेहतर है और मैनेजमेंट मजबूत है. हालांकि निगेटिव फैक्टर यह है कि शेयर का वैल्युएशन बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं है. पियर कंपनियों के मुकाबले 3 साल में कंपनी की ग्रोथ कम रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IPO को मिला था बेहतर रिस्पांस
Aditya Birla Sun Life AMC के IPO को निवेशकों को बेहतर रिस्पांस मिला था. यह ओवरआल करीब 5.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जो 3.24 गुना भरा था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जो 10 गुना से ज्यादा भरा था. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जो 4.5 गुना भरा था.
IPO के बारे में
Aditya Birla Sun Life AMC का IPO 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 695-712 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. यह IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड था. इस इश्यू में 1,94,000 इक्विटी शेयर कंपनी आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड के शेयर धारकों के लिए रिजर्व थे. IPO का लॉट साइज 20 शेयरों का था, अपर प्राइस बैंड 712 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14240 रुपये निवेश करने जरूरी थे.
10:18 AM IST