Aditya Birla Group के इस स्टॉक में बनेगा तगड़ा मुनाफा! 69% उछल सकता है शेयर, Q4 नतीजों के बाद चेक करें अगला TGT
Aditya Birla Group Stock Hindalco Industries: जनवरी-मार्च 2022 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है.
Aditya Birla Group Stock Hindalco Industries: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अर्निंग्स सीजन में कई स्टॉक्स पर ब्रोकरेज खरीदने-बेचने की सलाह दे रहे हैं. एल्युमीनियम एंड कॉपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हिडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Ltd) ने मार्च 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. साल-दर-साल आधार पर कंपनी का मुनाफा डबल हो गया है. साथ ही रेवेन्यू भी 38 फीसदी बढ़ा है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज आदित्य बिड़ला ग्रुप की सब्सिडियरी है.
Hindalco Industries: क्या है ब्रोकरेज की राय
Q4FY22 के बाद CLSA ने हिंडाल्को पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 580 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. कीमतों को लेकर कंपनी पर दबाव है. चौथी तिमाही की अर्निंग्स सभी सेगमेंट से रही है.
मैक्वायरी (Macquarie) ने स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही 689 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. क्रेडिट सुईस ने शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' बनाए रखा है. साथ ही 640 रुपये का टारगेट दिया है.
जेपी मॉर्गन (JPM) ने हिंडल्को पर 'ओवरवेट' रेटिंग रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 600 रुपये से घटाकर 565 रुपये कर दिया है. जेफरीज की शेयर पर 'होल्ड' की राय है. साथ ही ब्रोकरेज ने टारगेट घटाकर 440 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सालाना आधार पर एबिटडा 29 फीसदी बढ़ा है, तिमाही आधार पर 1 फीसदी घटा है. लेकिन, यह अनुमान से 4 फीसदी ज्यादा रहा. उम्मीद है कि भारतीय एल्युमीनियम मार्जिन में तेजी आएगी.
एक्सिस सिक्युरिटीज ने हिंडाल्को पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने 510 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने भी शेयर पर 'बाय' रेटिंग मेन्टेन की है और 555 रुपये का टारगेट दिया है.
हिंडाल्को पर सबसे ज्यादा बुलिश मैक्वायरी है. ब्रोकरेज ने 689 का टारगेट दिया है. 26 मई 2022 को स्टॉक का भाव 407 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर पर करीब 69 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Hindalco: कैसे रहे Q4 नतीजे
मेटल सेक्टर की कंपनी Hindalco का मार्च 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब दोगुना होकर 3,851 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2021 तिमाही के दौरान कंपनी को 1,928 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. जनवरी-मार्च 2022 के दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 38 फीसदी बढ़कर 55,764 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 40,507 करोड़ रुपये थी. सालाना आधार पर मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का Ebitda करीब 30 फीसदी उछलकर 7,597 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,845 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)