Adani Stocks Falls: अदानी शेयरों में भारी बिकवाली जारी, 7 दिन में निवेशकों के डूबे ₹9 लाख करोड़-देखें पूरी डीटेल्स
BSE में अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 26.50% टूटकर 1,564.70 रुपए पर आ गया. इंट्राडे में शेयर 1,513.90 रुपए तक फिसला, जो 52 सप्ताह का निचला स्तर भी है. ग्रुप की ज्यादातर अन्य कंपनियों का प्रदर्शन भी लगातार छठे दिन कमजोर रहा.
Adani Stocks: अदानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का दौर जारी है. अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर बृहस्पतिवार को लगभग 26% टूटकर बंद हुआ. कंपनी ने बुधवार को ही अपने 20 हजार करोड़ रुपए के FPO को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने का ऐलान किया था. जबकि FPO आखिरी दिन पूरा भर गया था. बावजूद इसके शेयरों (Adani Stocks) में तेज गिरावट दर्ज की गई. अदानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली से निवेशकों को भी भारी नुकसान हुआ है.
अदानी ग्रुप ने दिया निवेशकों को झटका
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग की अदानी ग्रुप (Adani group) पर आई रिपोर्ट्स के बाद से शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज की जा रही है. इसका ही नतीजा है कि ग्रुप कंपनियों के मार्केट कैप में तेज गिरावट हुई. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 24 जनवरी के मुकाबले 2 फरवरी को ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप करीब 9 लाख करोड़ रुपए घट गई है. आसान भाषा में समझें तो 24 जनवरी, 2023 को ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 19,21,703 करोड़ रुपए था, जोकि 2 फरवरी, 2023 को बाजार बंद होने के बाद 46% घटकर 1042267 करोड़ रुपए रही.
अदानी ग्रुप कंपनियों का कुल मार्केट कैप
कंपनी 24 जनवरी 2 फरवरी
ADANI TOTAL 428019 187815
ADANI ENT 392388 178393
ADANI GREEN 303627 164716
ADANI TRANS 308116 173030
ADANI PORTS 164430 99204
ADANI POWER 105931 77929
ADANI WILMER 74426 54716
AMBUJA CEMENTS 99074 70913
ACC 43861 34827
NDTV 1831 1444
कुल 1921703 1042267
(सोर्स: BSE, मार्केट कैप के आंकड़े करोड़ रुपए में हैं)
आज भी टूट अदानी ग्रुप के ये शेयर
BSE में अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 26.50% टूटकर 1,564.70 रुपए पर आ गया. इंट्राडे में शेयर 1,513.90 रुपए तक फिसला, जो 52 सप्ताह का निचला स्तर भी है. ग्रुप की ज्यादातर अन्य कंपनियों का प्रदर्शन भी लगातार छठे दिन कमजोर रहा. अदानी पोर्ट्स (ADANI PORTS share price) के शेयर में 6.13% की गिरावट आई, अदानी ट्रांसमिशन में 10%, अदानी ग्रीन एनर्जी में 10%, अदानी टोटल गैस में 10%, अदानी विल्मर में 5%, NDTV में 4.99% और अदानी पावर में 4.98% की गिरावट आई.
FPO को वापस लेने को बावजूद नहीं रुकी गिरावट
अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 5.33% और ACC के 0.05% चढ़े. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि असाधारण परिस्थितियों के मद्देनजर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया है कि FPO पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से ठीक नहीं होगा. निवेशकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है और उन्हें किसी तरह के संभावित नुकसान से बचाने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FPO को वापस लेने का फैसला किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें