मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्‍छी रही. दोपहर बाद सेंसेक्‍स (Sensex) 39699 अंक पर मजूबती के साथ कारोबार कर रहा था. आज ट्रेडिंग के दौरान खास बात यह रही कि अदानी (Adani) समूह के शेयरों में निवेशकों ने खास रुचि दिखाई. समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक उछाल देखा गया. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने अदानी समूह में इस तेजी की वजह ढूंढ़ने की कोशिश की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम के सदस्‍य रजत देवगन ने बताया कि पॉवर सेक्‍टर के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखी जा रही है. इससे इस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों पर भी असर पड़ रहा है. रजत ने बताया कि अदानी पॉवर के मुंद्रा प्‍लांट के टैरिफ बढ़ाने का रास्‍ता साफ हो गया है. कंपनी अब टैरिफ रिवाइज कर सकती है. इसकी इजाजत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने मुंद्रा प्‍लांट से टैरिफ के लिए अर्जी लगाने को मंजूरी दी है.

कंपनी का बकाया घटेगा

रजत ने बताया कि टैरिफ रिवाइज होने से कंपनी का बकाया घटेगा. कंपनी पॉवर टैरिफ बढ़ाने के लिए CERC में अर्जी लगाएगी. टैरिफ बढ़ाने को लेकर आखिरी फैसला CERC लेगी. CERC को फैसले के लिए 3 महीने का समय मिला है.

क्‍या है मुंद्रा प्‍लांट

कंपनी ने 2009 में मुंद्रा प्‍लांट शुरू किया था. यहां बिजली का उत्‍पादन हो रहा है. यह भारत का सबसे बड़ा पॉवर प्‍लांट है. दुनिया में यह 7वां सबसे बड़ा पॉवर प्‍लांट है. प्‍लांट से कुल 4500 मेगावाट बिजली बनेगी. बिजली उत्‍पादन धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है.