Adani Enterprises के FPO में कैसे बनेगा पैसा, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताई ये स्ट्रैटेजी
Adani Enterprises FPO: अनिल सिंघवी ने अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के निवेशकों के लिए एक सलाह जारी की और बताया है कि इस FPO यानी कि फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर में निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज कंपनी के निवेशक हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के निवेशकों के लिए एक सलाह जारी की और बताया है कि इस FPO यानी कि फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर में निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए. बता दें कि बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज की ओर से FPO लाकर शेयर जारी करने की खबर सामने आई थी. ये अबतक का सबसे बड़ा FPO बताया जा रहा है. बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज कंपनी के FPO का साइज 20000 करोड़ रुपए है.
Adani Enterprises FPO: कब खुल रहा ऑफर
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी का FPO 27 जनवरी से खुल रहा है और 31 जनवरी तक इस ऑफर में सब्सक्राइव कर सकते हैं. कंपनी ने अपने FPO का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस FPO के जरिए कंपनी 20000 करोड़ रुपए जुटाने वाली है और इस ऑफर के दौरान निवेशकों को 101-5 फीसदी के डिस्काउंट के साथ शेयर मिलेंगे. इस FPO में न्यूनतम 4 इक्विटी शेयर खरीदे जाएंगे और उसके बाद 4 के ही मल्टीपल पर शेयरों को शामिल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
SEBI ने इस शख्स पर लगाया 15 लाख रुपए का जुर्माना, PIL के शेयरों के साथ की छेड़छाड़
उन्होंने आगे कहा कि ये बड़ा FPO है तो अलॉटमेंट मिलने की संभावना है. अनिल सिंघवी ने कहा कि FPO का ऑफर 31 जनवरी को बंद हो रहा है और 1 फरवरी को देश का बजट पेश होगा. ऐसे में बाजार में लिक्विडिटी पर असर पड़ सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि क्लोजिंग और बजट के दौरान बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है.