Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से आज मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों की नजर रहेगी, यहां देखना होगा कि भारतीय बाजार आज किस करवट खुलेंगे. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये हैं आज के ट्रिगर्स

Nifty 50 पर नजर रहेगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. 

Motilal Oswal Fin के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बायबैक आज से 7 जुलाई तक चलेगा. इसका भाव 1100 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. 

Zomato Ltd के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. अधिग्रहण पर विचार के लिए बोर्ड की बैठक है. 

Canara Bank के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. फंड जुटाने पर कंपनी विचार करेगी. 

Suven Life के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. 

CG Power के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 8.52 करोड़ शेयर वारंट कन्वर्सेशन के चलते लिस्ट होंगे. 

Nazara Tech, Balkrishna Ind के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बोनस और डिविडेंड की आज एक्स डेट है. 

Nifty IT पर नजर रहेगी. एक्सचेंजर ने पूरे साल के लिए मुनाफे का अनुमान घटा दिया है. 

Hero Motocorp के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. मोटरसाइकिल, स्कूटर जुलाई से 3000 महंगे हो जाएंगे. 

Tata Motors के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. टाटा नेक्सॉन ईवी में आग लगने की सरकार ने जांच के आदेश दिए. 

ONGC के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. सब्सिडियरी ओएनजीसी विदेश की नई खोज है.