एसोसिएशन ऑफ बिजनेस वुमेन इन कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यानी ABWCI अब सोशल स्टॉक एक्सचेंज (SSE) पर रजिस्टर हो गया है. यह एसोसिएशन की महिलाओं के लिए सोशल और इकोनॉमिक प्रभाव को प्रदर्शित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बता दें कि सोशल स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा मंच है जिसे सामाजिक क्षेत्र के भीतर काम करने वाले सोशल एंटरप्राइजेज और वॉलेंट्री ऑर्गनाइजेशन के लिए ब्रॉडर कैपिटल बेस तक पहुंच की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो सकारात्मक बदलाव लाने की उनकी क्षमता को और मजबूत करता है.

फंड जुटाने में होगी मदद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NSE पर सोशल स्टॉक एक्सचेंज सेगमेंट सोशल एंटरप्राइजेज जैसे नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशंस के लिए प्लैटफॉर्म देता है, जिसके तहत ऑर्गेनाइजेशंस रजिस्टर कर सकें और अनूठे तरीके से फंड जुटा सकें. ABWCI के फाउंडर सेक्रेटरी जनरल पारुल सोनी ने कहा कि सोशल स्टॉक एक्सचेंज का हिस्सा होना गर्व की बात है. 

प्रतिबद्धता को दर्शाता है यह कदम

उन्होंने कहा कि इस प्लैटफॉर्म पर हम इनोवेशन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दिखा सकते हैं. साथ ही उन निवेशकों के साथ जुड़ सकते हैं, जो महिला एंटरप्राइजेज का एक मजबूत समुदाय बनाने के लिए इन्वेस्टमेंट कैपिटल, ट्रेड नेटवर्क और आंत्रप्योनोरशिप एजुकेशन के साथ ही दुनिय़ाभर में इससे जु़ड़े इकोसिस्टम को तैयार करने की वकालत करते हैं.  

ABWCI की CEO डॉ अंबिका शर्मा ने कहा कि सोशल स्टॉक एक्सचेंज एंटरप्राइजेज के रूप में महिलाओं की क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में एक छलांग है, जिसका लक्ष्य न केवल नौकरी चाहने वालों का बल्कि नौकरी पैदा करने वालों का एक कैडर तैयार करना. एसोसिएशन अपनी पहल #WomenInVyapaar के जरिए इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

वित्त मंत्री ने भी किया था बजट में जिक्र

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी FY20 के बजट भाषण में इलेक्ट्रॉनिक फंड रेजिंग प्लैटफॉर्म सोशल स्टॉक एक्सचेंज का जिक्र किया था. उन्होंने सोशल वेलफेयरके लिए काम करने वाले सोशल एंटरप्राइजेज और वॉलेंट्री ऑर्गनाइजेशन को लिस्ट करने के लिए SEBI के रेगुलेटरी दायरे के तहत एक इलेक्ट्रॉनिक फंड जुटाने वाले प्लैटफॉर्म सोशल स्टॉक एक्सचेंज की बात कही थी. इसका लक्ष्य यह है कि वे इक्विटी, डेट या म्यूचुअल फंड जैसी इकाइयों के रूप में फंड जुटा सकें.