Stocks in News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

SAIL के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी के मुनाफे में 30 फीसदी की गिरावट है और आय में 32 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट है. 

Ramco Cements के नतीजे आए हैं. कंपनी की आय में 4.8 फीसदी की तेजी है और मुनाफे में 42 फीसदी की गिरावट है. वहीं मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिल रही है. 

BirlaSoft के तिमाही नतीजे आए हैं. कंपनी की आय में 2.7 फीसदी, मुनाफे में 16.7 फीसदी और मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

BEL के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 57000 करोड़ के आसपास है. 

Graphite India के नतीजों की बात करें तो आय और मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी के मार्जिन में दबाव देखने को मिला है. 

TN Petro के नतीजे काफी कमजोर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी की आय में तेजी है लेकिन मुनाफा घटा है. 

Rupa & Company के नतीजे कमजोर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में गिरावट है लेकिन आय में तेजी देखने को मिली है. 

Zomato के नतीजे मिले जुले रहे. कंपनी की आय में 75 फीसदी की तेजी देखने को मिली लेकिन घाटे में और तेजी देखने को मिली है. 

Adani Ports, Grasim, Balrampur Chini, IPCA Labs समेत कई कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. 

AB Fashions की आज पूंजी जुटाने को लेकर बोर्ड बैठक है. 

Delhivery IPO की आज लिस्टिंग होगी. ये आईपीओ 1.6 गुना भरा था. 

Venus Pipes IPO की आज लिस्टिंग होनी है. 16.31 गुना भरकर बंद हुआ था इश्यू.

Paradeep फॉस्फेट्स के शेयर आज निवेशकों के लिए अलॉट हो जाएंगे. 

Ather Industries का आईपीओ आज से खुलेगा. आज से 26 मई तक खुला रहेगा. 

Olectra Greentech के शेयर पर नजर रहेगी. 2100 ईवी बसों का ऑर्डर मिला है. 

Marico के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. HW वेलनेस में 53.98 फीसदी हिस्सा लिया है.