शुक्रवार 12 जुलाई को SUPER 30 मूवी रिलीज हो रही है. इस मूवी के नाम में ही खासियत है. यह फिल्‍म प्रो. आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है. प्रो. आनंद कुमार हर वर्ष सिर्फ 30 गरीब बच्‍चों का सेलेक्‍शन करते हैं और उन्‍हें IIT परीक्षा के लिए ट्रेन करते हैं. इस फिल्‍म SUPER 30 के जरिए उनकी यह नेकनियती अब बॉलीवुड में भी प्रदर्शित होगी. फिल्‍म के रिलीज से 1 दिन पहले 'जी बिजनेस' ने SUPER 30 से प्रेरित होकर उन 30 शेयरों को चुना है, जो आपके पोर्टफोलियो को और मजबूती देंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्‍य रजत देवगन ने इस सीरीज में जो सबसे पहला स्‍टॉक चुना है उसका नाम है AB कैपिटल. रजत के मुताबिक इस स्‍टॉक की 250 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी. लेकिन अब तक किसी भी निवेशक को इसमें पैसा लगाने से फायदा नहीं हुआ. हालांकि इस स्थिति में भी कंपनी का रिजल्‍ट शानदार है. यह AB ग्रुप के फाइनेंशियल कारोबार की होल्डिंग कंपनी है.

रजत ने बताया कि स्‍टॉक का CMP उच्‍चतम स्‍तर से 65 प्रतिशत नीचे है. कंपनी वेल्‍थ मैनेजमेंट, इंश्‍योरेंस आदि में कारोबार करती है. कंपनी की 800 से ज्‍यादा शाखाएं और 2 लाख से ज्‍यादा डीलर हैं. कंपनी के SME, रिटेल लोन, बीमा कारोबार में बेहतर ग्रोथ देखने को मिल रही है. FY 2019 के मुनाफे में 26 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है.

रजत ने बताया कि वित्‍त वर्ष 2019 में मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 871 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था. Q4 में मुनाफे में 52 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. NBFC समेत लेंडिंग बुक में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. Q4 में फाइनेंसिंग कारोबार में PBT में 25.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एसेट मैनेजमेंट में PBT में 19.6 फीसदी और हाउसिंग फाइनेंस में PBT में 215 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.