Sensex की टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में 5 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है.
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में 5 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है. शेयर बाजार में तेजी से आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत आठ बड़ी कंपनियों को बाजार पूंजीकरण 1,69,865.11 करोड़ रुपये बढ़ा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1,662.34 अंक यानी 5 प्रतिशत बढ़कर 35,011.65 अंक पर बंद हुआ.
टीसीएस का मार्केट कैप 41,351.28 करोड़ रुपये बढ़कर 7,16,630.43 करोड़ रुपये और एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 33,333.33 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,752.35 करोड़ रुपये हो गया है. आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 25,271.12 करोड़ बढ़कर 2,28,030.59 करोड़ रुपये जबकि एचडीएफसी का पूंजीकरण 20,763.9 करोड़ रुपये चढ़कर 3,12,970.02 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप 18,730.2 करोड़ रुपये मजबूत होकर 6,80,910.61 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 15,834.4 करोड़ रुपये उछल कर 3,53,617.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 12,471.8 करोड़ रुपये बढ़कर 2,89,209.72 करोड़ रुपये और आईटीसी का एम-कैप 2,109.1 करोड़ रुपये बढ़कर 3,45,701.22 करोड़ रुपये हो गया.
वहीं, दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,910.8 करोड़ रुपये गिरकर 2,16,133.97 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 4,171.8 करोड़ रुपये लुढ़क कर 5,29,122.57 रह गया. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में टीसीएस पहले पायदान पर रही. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा का स्थान रहा.