बीते हफ्ते शेयर बाजार में लगातार मजबूती देखने को मिली. सेंसेक्स में करीब 1400 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. इंडेक्स 2.40 फीसदी चढ़कर 59300 के पार बंद हुआ है. इसके चलते बाजार के 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक हफ्तेभर में 8 कंपनियों का मार्केट कैप  2 लाख करोड़ रुपए बढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ. जबकि HDFC BANK और बजाज फाइनेंस को नुकसान हुआ है.

SBI का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप हफ्तेभर में 68296 करोड़ रुपए बढ़ा. कंपनी का कुल मार्केट कैप 16.72 लाख करोड़ रुपए हो गया है. बता दें कि देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे है. वहीं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की मार्केट वैल्यू भी 30120 करोड़ रुपए बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है.  

HUL और ITC की मार्केट वैल्यू भी बढ़ी

मार्केट कैप बढ़ने वाली कंपनियों में ICICI BANK भी शामिल है. बैंक का मार्केट कैप हफ्तेभर में 25946 करोड़ रुपए बढ़ा है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बैंक का कुल मार्केट कैप 632264 करोड़ रुपए रहा. FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप भी 18600 करोड़ रुपए बढ़कर 623828 करोड़ रुपए हो गई है. इसी सेक्टर कंपनी ITC की मार्केट वैल्यू भी 16739 करोड़ रुपए बढ़कर 428453 करोड़ हो गई है.

IT सेक्टर में TCS और इंफोसिस को फायदा

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS और इंफोसिस (INFOSYS) का मार्केट कैप भी बढ़ा है. टाटा ग्रुप की कंपनी TCS का मार्केट कैप हफ्तेभर में 15276 करोड़ रुपए बढ़कर 11.48 लाख करोड़ रुपए हो गई है. इश लिहाज से यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी है. वहीं इंफोसिस की मार्केट वैल्यू भी 10961 करोड़ रुपए बढ़ी है. कंपनी का मार्केट कैप 6.31 लाख करोड़ रुपए हो गया है. 

10 में से 2 कंपनियों को हुआ नुकसान

हालांकि, बीते हफ्ते HDFC BANK और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली. इसमें बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4878 करोड़ रुपए घटकर 4.35 लाख करोड़ रुपए हो गया है. HDFC BANK का मार्केट कैप  भी 1503 करोड़ रुपए घटकर 8 लाख करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है.