शेयर बाजार में मुनाफा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है. लेकिन, जरूरी है सही जानकारी, रिसर्च और पोर्टफोलियो में किस शेयर को रखना है. अगर बिना जानकारी के कोई ट्रेड करता है तो उसमें नुकसान होने की आशंका ज्यादा रहती है. इसलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले रिसर्च जरूर करें. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम आपके लिए ऐसे ही शेयर लाती है, जिनमें आपका पैसा बन सके. अगर आप अपना पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज जो स्टॉक चुना है, वह सिर्फ 50 रुपए के सेगमेंट वाला शेयर है. अगर आप अभी इसे चुनते हैं तो निश्चित ही यह आपको मालामाल बना सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आज चुना है मुंजाल ऑटो का शेयर. 50 रुपए से भी कीमत वाले इसे शेयर की खासियत है कि ये बहुत मजबूत कंपनी है. मुंजाल ऑटो, हीरो ग्रुप की कंपनी है. पैरेंटेज काफी मजबूत है. कंपनी के वॉल्यूएशन भी काफी एट्रैक्टिव हैं.

मुंजाल ऑटो: क्यों चलेगा शेयर?

शेयर के चलने के पीछे काफी मजबूत सेंटिमेंट्स हैं. कंपनी 2 व्हीलर, 4 व्हीलर के लिए ऑटो कंपोनेंट बनाने का कारोबार करती है. लेकिन, पिछले कुछ समय में कंपनी ने अपने बिजनेस को डाइवर्सिफाई किया है. अब कंपनी रीन्यूएबल, एविएशन, स्पेस, डिफेंस, एरोस्पेस के अलावा रेलवे के लिए भी कंपोनेंट बनाती है. कंपनी ने हाल ही में रेलवे के लिए कामकाज करना शुरू किया है. कंपनी ने अपने कारोबार को ऑटो से डाइवर्सिफाई किया है. वहीं, हीरो ग्रुप के अलावा भी दूसरे कंपनी के साथ कारोबार कर रही है.

दूसरी कंपनियों पर बढ़ाया फोकस

कंपनी को हाल ही में पैसेंजर व्हीकल और 2 व्हीलर सेगमेंट से कई ऑर्डर मिले हैं. हीरो के कंपनी ने दूसरे ग्राहकों पर भी फोकस बढ़ाया है. कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में टाटा, बजाज, रॉयल एनफील्ड जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं. मुंजाल ऑटो ने FY19 में गुजरात की कंपनी इन्डच कंपोजिट्स का भी अधिग्रहण किया है. इस अधिग्रहण से ऑटो कंपोनेंट कारोबार तो मजबूत हुआ ही. साथ ही नॉन-ऑटो कंपोनेंट से जुड़े कारोबार पर भी फोकस बढ़ा.

कंपनी पर नहीं है कर्ज

कर्ज भुगतान कंपनी का जो सबसे मजबूत पार्ट है. कंपनी पर सिर्फ 38 करोड़ रुपए का कर्ज है. उसमें भी अगर 23 करोड़ का कैश मिला लें तो कहा जा सकता है कि कंपनी बिल्कुल डेट फ्री मतलब कर्ज मुक्त है. दूसरी तरफ कंपनी का पैरेंटेज पहले से ही मजबूत है. 

क्यों खरीना चाहिए शेयर?

मुंजाल ऑटो के शेयर में निवेश की सलाह इसलिए है क्योंकि, फिलहाल शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई से 44 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. इसलिए शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का यह सही वक्त है. कंपनी के वैल्यूएशन काफी आकर्षक हैं. कंपनी के पास करीब 400 करोड़ रुपए का मार्केट कैप है. वहीं, कंपनी की सालाना बिक्री 1100-1150 करोड़ रुपए के आसपास है.