साल 2020 के लिए आपकी तैयारी तो हमने पिछले 10 दिनों में करा ही दी है. निवेश के लिए आपको लगभग हर सेक्टर से बेहतरीन पिक्स बता दी गई हैं. लेकिन, आज का शो थोड़ा अलग है. दरअसल, आज हम आपको 1 साल नहीं पूरे 1 दशक की तैयारी कराने जा रहे हैं. साल 2020 के साथ एक नया दशक शुरू हो चुका है. इस दशक में कौन से शेयर होंगे जो आपको शानदार रिटर्न दे सकते हैं. आज वो शेयर आपको बताए जाएंगे जो आपकी दमदार कमाई कराएंगे. बाजार के 3 दिग्गज एक्सपर्ट ने चुनकर खास आपके लिए 2030 के सुपरहिट शेयर निकाले हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिया निवेश सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत, आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी और ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन ने कुल 10 शेयर दिए हैं, जिनमें आप इस दशक में निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 

धर्मेश कांत की पसंद

शेयर लक्ष्य अवधि
ITC  310 रुपए 1 साल
एस्कॉर्ट्स 740 रुपए 1 साल
जेके पेपर 174 रुपए 1 साल

संदीप जैन की पसंद

शेयर लक्ष्य अवधि
ITC 625 रुपए 10 साल
सनोफी इंडिया 17500 रुपए 10 साल
CDSL  650 रुपए 10 साल

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सिद्धार्थ सेडानी की पसंद

शेयर लक्ष्य अवधि
HDFC 2539 रुपए 1 साल
HUL  2422 रुपए 1 साल
पॉलीकैब 1162 रुपए 1 साल
डिक्सन टेक 5822 रुपए 1 साल