शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग में कई स्टॉक्स ऐसे हैं, जहां अच्छा मूव देखने को मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस के स्पेशल प्रोग्राम फास्ट मनी में आज इन शेयरों पर ही दांव लगाया जा सकता है. जिन शेयरों में खरीदारी (Share Market) करनी है, उनमें सिर्फ 6 घंटे के ट्रेड में अच्छा पैसा बनाया जा सकता है. FMCG और बैंकिंग काउंटर में खरीदारी की सलाह है. दोनों सेक्टर में अपसाइड मूवमेंट देखने को मिल सकता है. हालांकि, इंडिगो (Indigo), माइंडट्री, रिलायंस (Reliance) और बालकृष्ण इंडस्ट्री जैसे शेयरों में बिकवाली करके चलें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई में करें खरीदारी

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक बाजार खुलने के तुरंत बाद खरीदारी या बिकवाली न करें. अगर आपको खरीदारी या बिकवाली करनी है तो बाजार को थोड़ा सैटल होने दें, उसके बाद पैसा लगाएं या फिर निकालने की कोशिश करें. आज बजाज फाइनेंस, एसबीआई (SBI), कोटक बैंक (Kotak Bank), भारती एयरटेल और ब्रिटानिया में खरीदारी करके चलनी है.

कुशल के शेयर्स -

1. Britannia - खरीदें

टारगेट प्राइस- 2522 रुपए

स्टॉप लॉस- 2370 रुपए

2. Bajaj Finance - खरीदें

टारगेट प्राइस- 2660 रुपए

स्टॉप लॉस- 2500 रुपए

3. Bharti Airtel - खरीदें

टारगेट प्राइस- 442 रुपए

स्टॉप लॉस- 415 रुपए

4. SBI - खरीदें

टारगेट प्राइस- 196 रुपए

स्टॉप लॉस- 180 रुपए

5. Kotak Bank - खरीदें

टारगेट प्राइस- 310 रुपए

स्टॉप लॉस- 330 रुपए

6. Mindtree - बेचे

टारगेट प्राइस- 800 रुपए

स्टॉप लॉस- 850 रुपए

7. Balkrishna Ind - बेचे

टारगेट प्राइस- 8820 रुपए

स्टॉप लॉस- 905 रुपए

8. Jubilant Food - बेचे

टारगेट प्राइस- 1305 रुपए

स्टॉप लॉस- 1400 रुपए

9. INDIGO - बेचे

टारगेट प्राइस- 960 रुपए

स्टॉप लॉस- 1061 रुपए

10. Reliance Ind - बेचे

टारगेट प्राइस- 1030 रुपए

स्टॉप लॉस- 1130 रुपए

संदीप के शेयर-

1. India Cement - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 101 रुपए

स्टॉप लॉस- 95.5 रुपए

2. Delta Corp - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 60 रुपए

स्टॉप लॉस- 52.5 रुपए

3. HUL -  खरीदें 

टारगेट प्राइस- 2130 रुपए

स्टॉपलॉस- 2058 रुपए

4. HDFC Bank - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 880 रुपए

स्टॉपलॉस- 855 रुपए

5. HDFC Life - खरीदें 

टारगेट प्राइस- 445 रुपए

स्टॉपलॉस- 455 रुपए

6. Spencers Retail - खरीदें

टारगेट प्राइस- 68 रुपए

स्टॉपलॉस- 63 रुपए

7. Bharat Forge - बेचे

टारगेट प्राइस- 240 रुपए

स्टॉपलॉस- 251 रुपए

8. CESC - बेचे

टारगेट प्राइस- 365 रुपए

स्टॉपलॉस- 381 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

 

9. ITC - बेचे

टारगेट प्राइस- 140 रुपए

स्टॉप लॉस- 150 रुपए

10. Mothersun Sumi - बेचे

टारगेट प्राइस- 55 रुपए

स्टॉपलॉस- 62 रुपए