शेयर बाजार में निवेश कमाई के लिए किया जाता है, लेकिन कारोबार के दौरान कौन सा शेयर बेहतर कमाई कराएगा, ये सबसे बड़ा सवाल है. मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी और राकेश बंसल ने आज के लिए एक ऐसे ही शेयर को चुना है जो करा सकते हैं आपकी शानदारी कमाई. इन्होंने निवेशकों को एचडीएफसी लाइफ की खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि इसका स्ट्रक्चर बहुत ही शानदार है. शेयर काफी समय से कॉन्सोलिडेट कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट कहते हैं कि इस शेयर की खरीदारी इस स्तर पर की जानी चाहिए. मीडियम से लॉन्ग टर्म में ये शेयर आपको बेहतर प्रदर्शन करता दिखेगा. इसलिए अगर आप ये सोच रहे हैं कि इतने बढ़ते हुए बाजार में जहां निफ्टी 12000 के पार है, वहां क्या खरीदें तो एचडीएफसी लाइफ को दो-तीन साल के लिए खरीदना चाहिए.

एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को सबसे पहले सितंबर 2018 में 275 रुपये पर फिर 288 रुपये पर रेकमेंड किया. अब इस दरों पर हल्का-फुल्का खरीदना चाहिए. अगर हल्की सी करेक्शन में ये शेयर 435 रुपये में मिले तो एक अच्छी खरीदारी होगी.

दोनों एक्सपर्ट का मानना है कि तीन साल में यह शेयर तीन साल में 1000 रुपये के भाव या कंजरवेटिव तौर पर देखें तो पांच साल में 1000 रुपये के भाव पर देखने को मिलेगा. यह शेयर अच्छा खासा कंपाउंडर है और अच्छा खासा मल्टीप्लायर है. यह काफी सुरक्षित स्टॉक है. निवेशकों को सलाह है कि लंबी अवधि का नजरिया बनाएं और डिलीवरी में एचडीएफसी लाइफ की खरीदारी करें.