शेयर बाजार में आज बर्जर पेंट्स को लेकर एक्सपर्ट को काफी भरोसा है. मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने शेयर बाजार के निवेशकों को बर्जर पेंट्स में खरीदारी करने की सलाह दी है. ठक्कर का मानना है कि बर्जर पेंट्स में ब्रेक आउट हमें ऊपर की तरफ देखने को मिलेगा, हालांकि अभी तक वो लेवल आया नहीं है. बावजूद मैं इसकी खरीदारी की सलाह जरूर दूंगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जय कहते हैं कि क्योंकि बर्जर पेंट्स का जो पूरी तरह से चार्ज स्ट्रक्चर है और जिस तरह से क्रूड ऑयल में गिरावट देखने को मिली है, ऐसे में मुझे लगता है कि इससे शेयर को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और निवेशक इसका फायदा ले सकते हैं. 

फिलहाल यह शेयर 330-331 के बीच यह शेयर ट्रेड कर रहा है. इसमें 316 का स्टॉप लॉस नीचे की तरह रहेगा और टार्गेट 365 से 375 रुपये तक रहेंगे. बहुत बढ़िया ब्रेक आउट (करीब 340 रुपये के ऊपर) हमें देखने को मिलेगा तो इस शेयर में एकतरफा मूव आएगा. इसलिए जय निवेशकों को इसे 316 रुपये स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह दे रहे हैं. यह खरीदारी शेयर के टार्गेट 375 से 385 रुपये के लिए करें.