मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में रहेगी तेजी, अनिल सिंघवी ने 2024 के लिए इन 10 सेक्टर्स पर जताया भरोसा, कहा - Step-Up SIP करें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 2024 में निफ्टी 24000 का लेवल टच कर सकता है. इसलिए हर गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें.
शेयर बाजार में 2024 में भी तेजी जारी रहने वाली है. इस तेजी में सबसे आगे मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयर हो सकते हैं. भारतीय शेयर बाजार के अलावा अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी बरकरार रह सकती है. क्योंकि इस साल ब्याज दरों में 3 बार कटौती की संभावना है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 2024 में निफ्टी 24000 का लेवल टच कर सकता है. इसलिए हर गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें. साथ ही उन्होंने इस साल पैसा बनाने वाले शेयर 10 सेक्टर्स भी बताए हैं.
घरेलू मार्केट पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 2024 के लिए निवेशक ‘BUY ON EVERY DIP’ की स्ट्रैटेजी रखें. निफ्टी 2024 में 24000 तक का लेवल टच कर सकता है. हालांकि, बाजार में चुनाव के पहले एक गिरावट की संभावना है. इस गिरावट में निफ्टी के लिए 20400-20800 की रेंज मजबूत सपोर्ट लेवल रहेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि पहले 6 महीनों के बॉटम से साल के अंत तक 15% तेजी की उम्मीद है. हालांकि, इन लेवल्स के लिए लोकसभा चुनाव में BJP की जीत जरूरी है.
शेयर बाजार में तेजी के लिए बड़े ट्रिगर्स
अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर बाजार में तेजी के लिए घरेलू निवेशकों का बड़ा पैसा जरूरी है. साथ ही विदेशी निवेशकों की खरीदारी आने की संभावना है. इस साल का सबसे बड़ा ट्रिगर लोकसभा चुनाव है, जिसमें BJP के जीतने की उम्मीद है. इसके चलते बाजार में मजबूती और बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही बाजार को मजबूत इकोनॉमी और रिकॉर्ड हाई टैक्स कलेक्शन का भी सपोर्ट मिल सकता है.
बाजार के लिए बड़े रिस्क
अगर बाजार की उम्मीद के विपरीत लोकसभा चुनाव के नतीजे रहे तब भारी बिकवाली देखने को मिल सकती है. अभी तक उम्मीद है कि BJP की जीत लगभग तय है. अगर अमेरिका में ब्याज दरें देर से घटें तब बाजार झटका दे सकता है. जियो-पॉलिटिकल टेंशन यानी दुनिया में कहीं बड़े लड़ाई-झगड़े हुए तब मार्केट सेंटीमेंट गड़बड़ा सकता है.
शेयर बाजार में कहां बनेगा पैसा?
1. IT इस साल का सबसे पसंदीदा सेक्टर
2. मेटल शेयरों की चमक करेगी चकाचौंध
3. पावर सेक्टर की सरकारी कंपनियों में बनी रहेगी तेजी
4. केमिकल सेक्टर के अच्छे दिन आएंगे
5. फार्मा की सेहत रहेगी अच्छी
6. रियल एस्टेट सेक्टर बना रहेगा मजबूत
7. PSUs में रखें ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी
8. बैंक्स मार्केट परफॉर्मर रहेंगे
9. प्लाईवुड और मीडिया सेक्टर दे सकता है सरप्राइज
10. कैपिटल की कमी की समस्या से जूझने वाली कंपनियां होंगी Turnaround
Step-Up SIP करें
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार की तेजी में अच्छे मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा कि SIP करते रहें. साथ ही Step-Up SIP करें. यानी SIP करने के साथ गिरावट में निवेश और बढ़ा दीजिए. खासकर जिस महीने ज्यादा गिरावट देखने को मिले उसी महीने निवेश की रकम में इजाफा करें.