Zopper ने हासिल किया 100 मिलियन डॉलर का एनुअल इंश्योरेंस प्रीमियम, डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन में कर रहा मदद
इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म Zopper ने एनुएल इंश्योरेंस प्रीमियम में 100 मिलियन अमरिकी डॉलर (लगभग 760 करोड़ रुपये) के माइलस्टोन को हासिल कर लिया है.
एंबेडेड इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म Zopper ने गुरुवार को बताया कि यह एनुएल इंश्योरेंस प्रीमियम में 100 मिलियन अमरिकी डॉलर (लगभग 760 करोड़ रुपये) के माइलस्टोन को हासिल कर लिया है. डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन में तेजी ने Zopper के शानदार बिजनेस परफॉरमेंस देने में मदद की है.
इंश्योरेंस सॉल्यूशंस देती है कंपनी
Zopper हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंश, मोटर इंश्योरेंस और लाइफ स्टाइल इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करती है. Zopper एपीआई प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स को एंड-टू-एंड इंश्योरेंस सॉल्यूशंस प्रदान करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डिजिटल सॉल्यूशंस की बढ़ रही है मांग
Zopper कोट जारी करने से लेकर क्लेम के निपटारे तक, पूरे इंश्योरेंस वैल्यू चेन में डिजिटल सॉल्यूशंस की मांग बढ़ रही है. कंपनी ने कहा कि यह बीमा पारिस्थितिकी तंत्र के भागीदारों को बीमा कंपनियों के साथ सहयोग करने और भविष्य की क्षमताओं का निर्माण करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
Zopper के फाउंडर और सीईओ सुरजेंदु कुइला (Surjendu Kuila) ने इस माइलस्टोन को हासिल करने पर कहा कि स्टेकहोल्डर्स के लिए महत्वपूर्ण क्षण है. Zopper में हमारा टार्गेट नए जमाने की टेक्नोलॉजी के चमत्कारों का लाभ उठाकर देश में इंश्योरेंस की पहुंच को बढ़ाना है. हम यह जानते हैं कि उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से दुनिया डिजिटलाइजेशन को अपना रही है. डिजिटल बीमा की हिस्सेदारी 2027 तक 19 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है और हम इस अवधि में 50 मिलियन पॉलिसियों को बढ़ाने की आशा करते हैं.
ये बड़े ब्रांड हैं पार्टनर
भारत के 1,200 से अधिक शहरों में उपस्थित Zopper के साथ इसके 60 से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर हैं. इसमें भारत के सबसे बड़े ब्रांड जैसे Amazon, Ola, Cars24, Xiaomi, Croma, Titan Eye Plus, StoreKing, IIFL, Chaitanya, सहित अन्य शामिल हैं.