जोमैटो (Zomato) में डिलीवरी एजेंटों के सामने आने वाली दैनिक चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) खास कदम उठाया. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रीसिया मुनोज़ (Grecia Munoz) ने गुरुग्राम में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हुए एक दिन बिताया. बता दें कि गुरुग्राम में ही कंपनी का मुख्यालय स्थित है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोयल ने अपने अनुभव को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने और उनकी पत्नी ने शहर भर में भोजन पहुँचाते हुए ज़ोमैटो की वर्दी पहने हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीरों में दोनों को बाइक चलाते, ग्राहकों से बातचीत करते और शहर में घूमने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है.