वैसे तो जोमैटो (Zomato) फूड डिलीवरी (Food Delivery) के लिए जाना जाता है, लेकिन इन दिनों वह एक खास वजह से चर्चा में है. जोमैटो ने मुंबई में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने एक ही जगह पर 4,300 से से भी अधिक डिलीवरी पार्टनर्स को ट्रेनिंग देकर "एक ही जगह पर सबसे बड़ा प्राथमिक उपचार सीखने का सेशन" आयोजित करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) बनाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात की जानकारी खुद दीपिंदर गोयल ने अपने एक्स हैंडल के जरिए लोगों को दी. दीपिंदर गोयल ने पोस्ट करते हुए लिखा- 'कल मुंबई में हमने 4,300 डिलीवरी पार्टनर्स के साथ मिलकर एक ही जगह पर सबसे बड़ा प्राथमिक उपचार सीखने का सेशन आयोजित करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. अब 30,000 से ज्यादा जोमैटो डिलीवरी पार्टनर सड़क पर होने वाली किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए प्रोफेशनली रूप से ट्रेनिंग ले चुके हैं. इन आपातकालीन हीरो को सलाम और धन्यवाद.'

Zomato का मकसद अपने डिलीवरी पार्टनर्स को जिंदगी बचाने वाली स्किल्स सिखाना है. इस ट्रेनिंग में जरूरी प्राथमिक उपचार और सीपीआर (CPR) जैसी चीजें सिखाई गईं हैं, ताकि डिलीवरी पार्टनर सड़क पर होने वाली किसी भी आपात स्थिति में लोगों की मदद कर सकें. जोमैटो द्वारा अपने पार्टनर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देना एक सकारात्मक कदम है.