जब से देश में स्टार्टअप (Startup) कल्चर की शुरुआत हुई है, तब से आप अक्सर Unicorn के बारे में सुनते होंगे. यह दरअसल स्टार्टअप का एक टाइप होता है. 1 अरब डॉलर से अधिक वैल्युएशन (Valuation) होने पर स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है. मौजूदा वक्त में भारत में करीब 108 यूनिकॉर्न हैं और उम्मीद है कि अगले 5 सालों में इनकी संख्या 10 गुना तक बढ़ सकती है. खैर, यूनिकॉर्न के बारे में तो आपने खूब पढ़ा-सुना है, लेकिन क्या कभी Minicorn, Soonicorn, Decacorn या Hectocorn के बारे में सुना है? आइए जानते हैं इन 5 तरह के स्टार्टअप के बारे में.

1- Minicorn Startup

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब किसी स्टार्टअप का वैल्युएशन 1 मिलियन डॉलर से अधिक हो जाता है तो उसे Minicorn startup कहा जाता है. इस तरह देखा जाए तो इस क्लब में शामिल होना किसी भी स्टार्टअप के लिए सबसे आसान होता है. कई स्टार्टअप की तो शुरुआत ही इससे काफी ऊपर की वैल्युएशन के साथ होती है.

2- Soonicorn Startup

Minicorn और Unicorn के बीच के स्टार्टअप को Soonicorn कहा जाता है. यानी इसका वैल्युएशन 1 मिलियन डॉलर से तो अधिक होता है, लेकिन यह बहुत ही जल्द ही 1 अरब डॉलर तक पहुंचने वाला होता है. यानी यह जल्द ही यूनिकॉर्न (Soon to become Unicorn) बनने वाला होता है. वैसे तो वैल्युएशन के मामले में इसकी कोई परिभाषा नहीं है, लेकिन इसे आसानी से समझने के लिए कुछ लोग उन स्टार्टअप को Soonicorn कहते हैं, जो 100 मिलियन डॉलर की वैल्युएशन से आगे निकल जाते हैं, लेकिन 1000 मिलियन डॉलर यानी 1 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक नहीं पहुंचे होते हैं. इसका मतलब जो स्टार्टअप जल्द ही यूनीकॉर्न बनने वाला होता है, उसे Soonicorn Startup कहते हैं.

3- Unicorn Startup

जब भी स्टार्टअप्स (Startup) का जिक्र होता है तो यूनिकॉर्न (Unicorn) का नाम सुनने को जरूर मिलता है. जिस स्टार्टअप का वैल्युएशन 1 अरब डॉलर यानी ₹8200 करोड़ से ज्यादा हो जाता है, उसे यूनिकॉर्न स्टार्टअप कहा जाता है. भारत में करीब 108 यूनिकॉर्न स्टार्टअप हैं. उम्मीद है कि 2025 तक भारत में करीब 150 यूनिकॉर्न स्टार्टअप होंगे. वहीं अगले 4-5 सालों में यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या 10 गुना तक बढ़ सकती है.

4- Decacorn Startup

डेकाकॉर्न स्टार्टअप वह होते हैं, जिनका वैल्युएशन 10 अरब डॉलर से अधिक हो जाता है. जनवरी 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में करीब 47 डेकाकॉर्न हैं, जिनमें से सिर्फ 5 ही भारत में हैं. भारत के ये 5 डेकाकॉर्न स्टार्टअप Flipkart, BYJU’s, Nykaa, Swiggy और PhonePe हैं.

5- Hectocorn Startup

जिस स्टार्टअप का वैल्युएशन 100 अरब डॉलर से अधिक हो जाता है, उसे Hectocorn कहा जाता है. इसे Super Unicorn भी कहा जाता है. भारत में अभी एक भी Hectocorn नहीं हैं. मार्च 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार स्टार्टअप की दुनिया में Hectocorn के मामले में SpaceX, Bytedance और Shein ही अभी इस लेवल तक पहुंचे हैं. वहीं कुछ बड़ी कंपनियां जैसे Apple, Google, Microsoft, Facebook, Oracle और Cisco भी Hectocorn कही जाती हैं.