Video: क्या आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, यहां चेक कीजिए लोन पाने की अपनी योग्यता
अगर आप अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए आपको पूंजी की तलाश है, तो मुद्रा योजना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
अगर आप अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए आपको पूंजी की तलाश है, तो मुद्रा योजना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यदि आप तय प्रक्रिया के तहत आवेदन करें, तो ये लोन पाया जा सकता है. इसके लिए MyGovIndia ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया है. वीडियो में प्रधानमंत्री ये कहते हुए दिख रहे हैं कि 'कोई भी नौजवान अपने दम पर कुछ करना चाहता है, तो सबसे पहला सवाल यही आता है कि पैसे कहां से आएंगे. मुद्रा योजना के तहत ये गारंटी सरकार दे रही है.' आप मुद्रा योजना के तहत लोन पा सकते हैं या नहीं, इसके लिए वीडियो में एक इंटरनेट लिंक https://merisarkarmeredwar.in/ दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक करके ये जाना जा सकता है कि आप मुद्रा योजना के तहत लोन पाने के योग्य हैं या नहीं.
मुद्रा योजना क्या है?
मुद्रा योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है. ये कर्ज तीन श्रेणियों में दिया जाता है. 50000 रुपये तक का कर्ज, 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का कर्ज और 5 लाख से 10 लाख तक का कर्ज.
योग्यता क्या है?
कोई भी भारतीय नागरिक, जो व्यापार शुरू करने जा रहा हो और जिसे 50000 रुपये से 10 लाख रुपये तक के कर्ज की जरूरत हो. वह मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक और एनबीएफसी कर्ज ले सकता है. इस बारे में अधिक जानकारी www.mudra.org.in पर पाई जा सकती है. इस वेबसाइट पर मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
जरूरी डॉक्युमेंट्स -
1. आधार कार्ड.
2. बिजनेस प्रस्ताव.
3. निवास प्रमाण-पत्र.
4. ताजा फोटो.
5. खरीदने वाली मशीन और अन्य सामान की कोटेशन.
6. सप्लायर का नाम और मशीन की कीमत.
7. पहचान प्रमाण पत्र/ बिजनेस का पता.
8. जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए).