विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने से बस एक कदम दूर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से शुरू हो रहे इस मैच के साथ वह एक इतिहास रच देंगे. हालांकि, आए दिन अपनी बल्लेबाजी और तेजी से बढ़ते रनों की संख्या से वह अपना एक अलग मुकाम पहले ही बना चुके हैं. लेकिन अगर आपको लगता है कि विराट कोहली सिर्फ रन (Run) के मामले में विराट हैं तो आप गलत हैं, वह रिटर्न (Return) के भी महारथी हैं. यही वजह है कि उन्होंने बहुत सारे स्टार्टअप्स (Startups) में निवेश (Investment) किया हुआ है. आइए जानते हैं विराट कोहली ने किस-किस स्टार्टअप (Virat Kohli Investment In Startups) में लगाए हैं पैसे.

हेल्थ से लेकर फैशन तक निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली अपनी हेल्थ को लेकर कितने सजग रहते हैं ये तो सभी जानते हैं, लेकिन उनके फैशन स्टेटमेंट के भी लोग दीवाने हैं. उन्होंने हेल्थ से लेकर फैशन तक के कई स्टार्टअप में भी पैसे लगाए हैं. आइए जानते हैं विराट कोहली ने किन-किन स्टार्टअप में लगाए हैं पैसे.

Rage Coffee

यह दिल्ली का एक ब्रांड है, जिसमें विराट कोहली ने मार्च 2022 में निवेश किया था. हालांकि, उन्होंने निवेश की रकम को सार्वजनिक नहीं किया है. विराट कोहली के निवेश से कंपनी को अपना बिजनेस बढ़ाने, कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च करने और अपनी सीनियर मैनेजमेंट टीम को मजबूत करने में मदद मिली.

Blue Tribe

यह स्टार्टअप प्लांट-बेस्ड मीट प्रोडक्ट मुहैया कराता है. प्लांट बेस्ड मीट यानी मीट जैसे दिखने वाले प्रोडक्ट, जो प्लांट्स से बनते हैं, जैसे सोया चाप, सोया कबाब. इस स्टार्टअप में भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने निवेश किया हुआ है. इसकी शुरुआत Nikki Arora Singh और Sandeep Singh ने की थी, जिनका मकसद पर्यावरण फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाना था, जो मीट का विकल्प बन सकें.

Sport Convo

यह लंदन का एक सोशल मीडिया स्टार्टअप है, जो एथलीट्स और उनके फैन्स के बीच के गैप को ब्रिज करने का काम करता है. इस स्टार्टअप में विराट कोहली ने 26 साल की उम्र में ही पैसे लगा दिए थे. 

Universal Sportsbiz

यह एक फैशन स्टार्टअप है, जिसे Cornerstone Sports LLP से करीब 19.3 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली हुई है. इसमें भी विराट कोहली ने निवेश किया है, जिनके पास कंपनी के 4282 शेयर हैं.

Galactus Funware Technology Pvt Ltd

यह बेंगलुरु का एक स्टार्टअप है, जिसमें 2019 के शुरुआती दौर में ही विराट कोहली ने पैसे लगा दिए थे. उन्होंने इस स्टार्टअप के 33.42 लाख रुपये के डिबेंचर लिए थे.

Digit

यह पुणे का एक स्टार्टअप है, जो इंश्योरेंस में डील करता है. इसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. दोनों के पास कुल मिलाकर इस कंपनी के करीब 0.25 फीसदी हिस्सेदारी है. 

Chisel Fitness

विराट कोहली ने अपना खुद का फिटनेस स्टार्टअप Chisel Fitness भी लॉन्च किया है, जिसे उन्होंने फ्रेंचाइज इंडिया के साथ मिलकर शुरू किया है. इसमें विराट कोहली ने 90 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और इसकी 30 फीसदी हिस्सेदारी ली हुई है.

Hyperice

यह एक वेलनेस स्टार्टअप है, जिसें विराट कोहली ने निवेश किया है. हालांकि, इस निवेश की राशि के बारे में उन्होंने सूचना सार्वजनिक नहीं की है. 

विराट कोहली ने सिर्फ स्टार्टअप्स में निवेश ही नहीं किया है, बल्कि कुछ स्टार्टअप शुरू भी किए हैं. इनमें एक रेस्टोरेंट चेन One8 Commune, एक साउथ अमेरिकन थीम पर आधारित बार एंड रेस्टोरेंट Nueva और एक स्पोर्ट्स वियर ब्रांड Puma One8 हैं. Puma One8 को उन्होंने Puma के साथ कोलेबोरेशन करते हुए लॉन्च किया है. 

इनके अलावा विराट कोहली FC Goa में को-ऑनर हैं, जो इंडियन सुपर लीग का एक प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब है. साथ ही दुबई की टेनिस टीम UAE Royals और बेंगलुरु की प्रो रेसलिंग लीग टीम Bengaluru Yodhas में भी वह को-ऑनर हैं. इतना ही नहीं, उनका अपना खुद का लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड Wrogn है और बच्चों के लिए लाइफस्टाइल ब्रांड Stepathlon Kids है.