ऑनलाइन स्किल और लर्निंग प्लेटफॉर्म अपग्रेड को वित्त वर्ष 24 में 560 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 1,142 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 24 में कंपनी को एबिटा (वन-टाइम कॉस्ट मिलाकर) आधार पर 285 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, वित्त वर्ष 23 में यह 558 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 24 में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 1,547 करोड़ रुपये रही है. यह वित्त वर्ष 23 में 1,194 करोड़ रुपये थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खर्चों की बात करें, तो वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने 711 करोड़ रुपये कर्मचारियों के फायदों के लिए खर्च किए हैं. यह पहले 707 करोड़ रुपये था. अपग्रेड ने वित्त वर्ष 24 में मार्केटिंग और विज्ञापन पर 340 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और वित्त वर्ष 23 में यह 387 करोड़ रुपये था. इसके अलावा कंपनी का कंटेंट डिलीवरी पर खर्च वित्त वर्ष 23 के 240 करोड़ रुपये के मुकाबले कम होकर वित्त वर्ष 24 में 226 करोड़ रुपये रह गया है.

अपग्रेड ने वित्त वर्ष 24 में प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी पर 77 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वित्त वर्ष 23 में यह 40 करोड़ रुपये था. अपग्रेड की स्थापना 2015 में हुई थी और यह ऑनलाइन और हाइब्रिड स्कील, सर्टिफिकेशन और बूटकैंप प्रोग्राम ऑफर करता है. वित्त वर्ष 23 की तुलना में वित्त वर्ष 24 के दौरान कंपनी के एंटरप्राइज बिजनेस में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें जीसीसी, ऑटोमोबाइल, आईटीईएस, बीएफएसआई, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सहित उद्योगों के प्रमुख साझेदार शामिल हैं.

अक्टूबर में अपग्रेड ने टेमासेक से 2.25 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 60 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई थी. टेमासेक के पास कंपनी में करीब 20.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. कंपनी ने शुरुआत से लेकर अब तक 320 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपग्रेड के सह-संस्थापक और चेयरपर्सन रोनी स्क्रूवाला और परिवार के पास कंपनी की 45 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है.