नई दिल्‍ली : 25 सितंबर को मनोरामा इंडस्‍ट्रीज के IPO का आखिरी दिन है। मनोरामा इंडस्‍ट्रीज इस IPO के जरिए 61-64 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह IPO बीएसई के एसएमई प्‍लैटफॉर्म पर लाया गया है। मनोरामा इंडस्‍ट्रीज के प्रमोटर आशीष सराफ के अनुसार वर्तमान के कंपनी का कारोबार 222 करोड़ रुपये का है जिसे अगले तीन साल में बढ़ाकर 2,500 करोड़ रुपये करने की योजना है।

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदिवासियों से कच्‍चा माल खरीदकर कोको मक्‍खन बनाती है कंपनी

मनोरामा इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और झारखंड के आदिवासियों से अपने हर तरफ फैले 18,000 संग्रह केंद्रों से साल और आम के बीज यानी गुठलियां खरीदती है। गुठलियों की प्रोसेसिंग के बाद जो उत्पाद बनता है उसकी आपूर्ति चॉकलेट और कॉस्मेटिक उत्पादों की बड़ी निर्माता कंपनियों की जाती है। सराफ के चॉकलेट ग्राहकों में फेरेरो रोशर और मोंडलीज जैसी कंपनियां हैं साथ ही पर्सनल हाइजीन कंपनियां जैसे बॉडीशॉप भी हैं।

बहुराष्‍ट्रीय कंपनियों की मांग पूरी करेगी कंपनी

सराफ के अनुसार, उन्‍होंने मनोरामा इंडस्ट्रीज के लिए एक विशिष्ट बाजार बनाया है जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काफी ज्यादा मांग वाला बाजार है और जल्द ही वे इसमें प्रवेश करेंगे। कंपनी का सबसे ज्‍यादा फोकस क्‍वालिटी पर है। इस आईपीओ में संस्थागत निवेशकों के की अच्‍छी दिलचस्‍पी देखी गई है।