इन 3 Startups ने जुटाई 1 करोड़ की Funding, जानिए इन पैसों से क्या करेंगे ये स्टार्टअप
शुरुआती चरण के उपभोक्ता ब्रांड्स The Paan Legacy, Hemptyful, और Polr.Care ने गुरुग्राम में हुए Elevate Growth Accelerator कार्यक्रम में Cohort 2 के तहत ₹1 करोड़ तक की Funding हासिल की है.
शुरुआती चरण के उपभोक्ता ब्रांड्स The Paan Legacy, Hemptyful, और Polr.Care ने गुरुग्राम में हुए Elevate Growth Accelerator कार्यक्रम में Cohort 2 के तहत ₹1 करोड़ तक की Funding हासिल की है. इस फंडिंग से इन स्टार्टअप्स (Startups) को अपना बिजनेस बढ़ाने और फैलाने में मदद मिलेगी.
इस फंडिंग राउंड का समापन एक Demo Day के साथ हुआ, जहां इन तीनों Startups ने विजेता के रूप में उभरते हुए प्रमुख निवेशकों के पैनल से समर्थन प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में D2C Insider Angels, DSG Consumer Partners, Mumbai Angels, और Indian Angel Network सहित 50 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया.
बिजनेस लीडर्स और मेंटर्स एक साथ
Elevate Cohort 2 एक 12-सप्ताह का एक्सेलेरेटर कार्यक्रम था, जिसका उद्देश्य चुने हुए स्टार्टअप्स की नींव को मजबूत करना था. प्रतिभागियों ने व्यापार के अहम क्षेत्रों पर 20 से अधिक लाइव सेशन में भाग लिया और Aditya Sharma (The Souled Store) और Karthik Reddy (Blume Ventures) जैसे नेताओं से व्यक्तिगत मेंटरशिप प्राप्त की. इस कार्यक्रम का फोकस व्यापार रणनीतियों को परिष्कृत करना और प्रतिभागियों को उनके संचालन को बढ़ाने के लिए आवश्यक अंतर्दृष्टि प्रदान करना था.
नेटवर्किंग और उभरते ब्रांडों के लिए संसाधन
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
D2C Insider ने प्रतिभागियों को प्रमुख सेवा प्रदाताओं से ₹25 लाख के क्रेडिट सहित एक व्यापक पैकेज प्रदान किया. इस संसाधन समर्थन ने स्टार्टअप्स को ब्रांडिंग, मार्केटिंग, और सप्लाई चेन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में उनकी संचालन क्षमताओं को बढ़ाने में मदद की.
Hemptyful के प्रतिनिधि Revant Kaza ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “Elevate कार्यक्रम बेहद मूल्यवान था. हमें समान सोच वाले संस्थापकों से जुड़ने और निवेशकों की आवश्यकताओं को समझने का अवसर मिला.”
11:23 AM IST