ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने गुरुवार को बताया कि उसने LYNK Logistics का अधिग्रहण कर लिया है.  इसी के साथ कंपनी ने भारत के फूड एंड ग्रॉसरी रिटेल मार्केट (Retail Grocery Business) में कदम रख दिया है. स्विगी ने एक बयान में कहा है कि इस अधिग्रहण के बाद LYNK Logistics एक स्वतंत्र बिजनेस की तरह काम करता रहेगा, जिसके सीईओ और को-फाउंडर Shekhar Bhende रहेंगे. यह डील कितने रुपये में हुई है, अभी उसकी जानकारी सामने नहीं आई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा वक्त की बात करें तो भारत का फूड एंड ग्रॉसरी रिटेल मार्केट करीब 570 अरब डॉलर का है, जो हर साल करीब 8 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. भारत में यह मार्केट पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इस मार्केट में कदम रख कर स्विगी का प्लान इस मार्केट के जरिए कमाई करने का है. 

क्या कहना है स्विगी का?

स्विगी के सीईओ Sriharsha Majety ने कहा कि वह LYNK की टीम को स्विगी के साथ काम करते हुए देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं. स्विगी की मदद से अब LYNK पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेगा. स्विगी की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए LYNK तगड़ी ग्रोथ हासिल कर सकेगा. 

क्या कह रहे हैं LYNK के फाउंडर?

LYNK के को-फाउंडर Shekhar Bhende कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में हमने तमाम एफएमसीजी ब्रांड्स को उनके रिटेल एंबिशन तक पहुंचने में मदद की है. अब हमें उम्मीद है कि हम भारत में रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में एक बड़ा नाम बनने के लिए तैयार हैं. स्विगी के साथ मिलकर अब कंपनी पहले की तुलना में और ज्यादा तेजी से ग्रोथ करने के लिए तैयार है.

2015 में हुई थी LYNK की शुरुआत

LYNK की शुरुआत 2015 में Abinav Raja और Shekhar Bhende ने की थी. यह भारत की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी आधारित एफएमसीजी रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में से एक है.  LYNK की मदद से तमाम एफएमसीजी ब्रांड की पहुंच इसके करीब 1 लाख रिटेल स्टोर्स तक हो जाती है, जिससे ये सारे ब्रांड तेजी से ग्रो करते हैं. मौजूदा वक्त में LYNK के भारत के टॉप-8 शहरों में रिटेल स्टोर हैं. LYNK तमाम एफएमसीजी ब्रांड्स के साथ एक ऑथराइज डिस्ट्रीब्यूटर की तरह काम कर रहा है.