स्वामी रामदेव आज लॉन्च करेंगे पतंजलि की 'संस्कारी जींस', डेनिम से लेकर एथनिक वियर तक सब मिलेंगे
लंबे समय से सोशल मीडिया पर स्वामी रामदेव की अगुवाई वाले पतंजलि समूह द्वारा तैयार किए जाने वाले फैशन गारमेंट्स को लेकर तरह-तरह की अटकलें सुनाई देती थीं, हालांकि सोमवार को धनतेरस के दिन इन सभी अटकलों का अंत हो जाएगा.
लंबे समय से सोशल मीडिया पर स्वामी रामदेव की अगुवाई वाले पतंजलि समूह द्वारा तैयार किए जाने वाले फैशन गारमेंट्स को लेकर तरह-तरह की अटकलें सुनाई देती थीं, हालांकि सोमवार को यानी आज धनतेरस के दिन इन सभी अटकलों का अंत हो जाएगा. स्वामी रामदेव धनतेरस के दिन पतंजलि परिधान के एक्सक्लूसिव शोरूप का उद्घाटन करेंगे.
पतंजलि योगपीठ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पतंजलि परिधान की शुरुआत धनतेरस के दिन नई दिल्ली से होगी. पतंजलि परिधान का सबसे पहला शोरूम पीतमपुर स्थित नेताजी सुभाष पैलेस में खोला जाएगा. विज्ञप्ति के मुताबिक पतंजलि परिधान में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के सभी तरह के कपड़े मिलेंगे. इसमें डेनिम वियर, एथनिक वियर, कैजुअल वियर और फॉर्मल वियर शामिल हैं.
पतंजलि योगपीठ ने बताया है कि स्वामी रामदेव इस शो रूम का उद्घाटन करेंगे और इन कपड़ों को तीन ब्रांड के तहत उतारा जा रहा है - लिवफिट, आस्था और संस्कार. पतंजलि अपने नए वेंचर की मार्केटिंग भी स्वदेशी और देशभक्ति को केंद्र में रखकर कर रही है. इसके लिए स्वतंत्रता आंदोलन से खादी के जुड़ाव को आधार बनाया गया है और कहा गया है कि इस वेंचर से देश में आर्थिक आजादी आएगी. पतंजलि परिधान को देशभक्ति से जोड़ते हुए कहा गया है, 'ध्वज राष्ट्र की आन-बान-शान होता है, कपड़ा व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान और सम्मान होता है.'
स्वदेशी जींस
पतंजलि परिधान में सबसे अधिक चर्चा जींस को लेकर हुई है. इस बारे में कुछ महीने पहले पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था, 'जींस इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि उसे भारतीय समाज से अलग नहीं किया जा सकता. अब हमारे ऊपर है कि हम उसका बहिष्कार करें, या उसमें अपनी परंपरा के अनुसार बदलाव करें.' पतंजलि के मुताबिक उसकी जींस की स्टाइल, डिजाइन और फैब्रिक में भारतीयता होगी. उनका दावा है कि ये बहुत अधिक आरामदायक होगी. सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में कंपनी मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों में 100 स्टोर खोलेगी.