न्यूयॉर्क के इस Startup ने जुटाई बड़ी Funding, भारत के हैं कंपनी के को-फाउंडर्स, जानिए डीटेल्स
न्यूयॉर्क स्थित सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट स्टार्टअप इकोरेटिंग्स (EcoRatings) ने हाल ही में वी फाउंडर सर्कल (WFC) के स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम EvolveX से प्री-सीड फंडिंग राउंड में फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है.
न्यूयॉर्क स्थित सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट स्टार्टअप इकोरेटिंग्स (EcoRatings) ने हाल ही में वी फाउंडर सर्कल (WFC) के स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम EvolveX से प्री-सीड फंडिंग राउंड में फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है. हालांकि, यह फंडिंग कितनी है, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है.
इसकी शुरुआत अदिति बलबीर, अकील अहमद और श्रुति आनंद ने की थी. इकोरेटिंग्स को संयुक्त राष्ट्र के 17 सस्टेनेबल गोल फ्रेमवर्क के आधार पर न्यूमेरिक सस्टेनेबिलिटी रेटिंग प्रदान करने के लिए जाना जाता है. यह उपभोक्ताओं को यात्रा, फैशन, एफएमसीजी, खाने-पीने की चीजें और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों के बारे में बताता है और ईको-फ्रेंडली विकल्प चुनने में मदद करता है.
भारतीय फाउंडर्स की तिकड़ी का अनुभव किसी खजाने से कम नहीं है. सीईओ अदिति बलबीर के पास संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम और विश्व आर्थिक मंच जैसे संगठनों के साथ काम करने का अनुभव है. सीओओ अकील अहमद पहले रेटगेन का हिस्सा थे, जो ट्रैवल और हॉस्टिपटेलिमिटी में अपने व्यापक अनुभव का योगदान देते हैं. सीजीओ श्रुति आनंद पहले ब्रांड कैपिटल - टाइम्स ऑफ इंडिया में थीं.
EvolveX ने अपने एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के कोहोर्ट 4 के दौरान EcoRatings की विघटनकारी क्षमता को पहचाना, जिससे प्री-सीड निवेश को बढ़ावा मिला. इकोरेटिंग्स के सह-संस्थापक और सीओओ, अकील अहमद ने कहा, “हम इवॉल्वएक्स एक्सेलेरेटर कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं और व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत समृद्ध वी फाउंडर सर्कल (डब्ल्यूएफसी) पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं."