Success Story: हाई स्कूल में पढ़ाई छोड़कर AI के साथ बिताने लगी वक्त, सिर्फ 16 साल की उम्र में खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी
प्रांजली अवस्थी एक स्टार्टअप फाउंडर (Startup Founder) हैं और 16 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने स्टार्टअप Delv.AI के लिए तीन अलग-अलग राउंड में अब तक करीब 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल कर ली है. अभी प्रांजली की इस कंपनी की वैल्यू करीब 100 करोड़ रुपये हो चुकी है.
जिस उम्र में बच्चे सिर्फ खेलने-कूदने की सोचते हैं, उस उम्र में प्रांजली अवस्थी ने 4.50 लाख डॉलर यानी करीब 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) जुटा ली है. हम बात कर रहे हैं 16 साल की प्रांजली अवस्थी (Pranjali Awasthi) की. प्रांजली अवस्थी एक स्टार्टअप फाउंडर (Startup Founder) हैं और उन्होंने अपने स्टार्टअप Delv.AI के लिए तीन अलग-अलग राउंड में अब तक करीब 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल कर ली है. अभी प्रांजली की इस कंपनी की वैल्यू करीब 100 करोड़ रुपये हो चुकी है.
11 साल में चली गई थीं फ्लोरिडा
प्रांजली अभी अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती हैं. वह 11 साल की थीं जब उनका परिवार भारत से जाकर फ्लोरिडा में बस गया था. प्रांजली के पिता एक इंजीनियर हैं, जो मानते हैं कि स्कूलों में कोर प्रोग्राम के साथ ही कंप्यूटर साइंस भी पढ़ाया जाना चाहिए. उनके इस पैशन का असर प्रांजलि पर भी दिखा और वह महज 7 साल की उम्र में ही कोडिंग करने लगीं. जब वह फ्लोरिडा पहुंचीं तो वह बहुत खुश हुईं, क्योंकि अब वह कंप्यूटर साइंस की क्लास ले सकती थीं.
सिर्फ 13 साल की उम्र में शुरू की कंपनी
जब प्रांजली सिर्फ 13 साल की थीं, तभी इनटर्नशिप के दौरान यूनिवर्सिटी रिसर्च लैब से उन्हें इस कंपनी का आइडिया आया था. कोरोना काल में जब वह हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही थीं, उस दौरान सब कुछ वर्चुअल हो गया था. इससे प्रांजली को हफ्ते में करीब 20 घंटों तक इनटर्नशिप करने का मौका मिला. इसके तहत वह रिसर्च करती थीं, डेटा निकालती थीं और लिटरेचर रिव्यू क्रिएट करती थीं. साल 2020 में OpenAI ने जब ChatGPT-3 का बीटा वर्जन रिलीज किया तो प्रांजलि ने उसका इस्तेमाल आसानी से डेटा निकालने और उसे समराइज करने के लिए किया.
उसी दौरान प्रांजली ने ये सोचना शुरू किया कि कैसे एआई के जरिए प्रॉबल्म को सॉल्व किया जा सकता है, जिसके बाद Delv.AI कंपनी की नींव पड़ी. उस वक्त बिजनेस पूरी तरह से तैयार नहीं था, लेकिन उन्हें ये पता था कि वह एक ऐसी कंपनी बनाना चाहती हैं जो मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए डेटा निकालने के काम को आसान बना दे.
हाई-स्कूल ड्रॉप कर खड़ी की अपनी कंपनी
साल 2021 में प्रांजली को Miami Hack Week इवेंट में जाने का मौका मिला, जहां वह Backend Capital में पार्टनर्स Lucy Guo और Dave Fontenot से मिलीं. अपनी कंपनी का एक छोटा सा हिस्सा उन्हें देकर प्रांजली को उनके 12 हफ्तों के प्रोग्राम का हिस्सा बनने का मौका मिला. प्रांजली के मां-बाप ने भी इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और उन्होंने हाई स्कूल ड्रॉप कर दिया. उसके कुछ समय बाद उन्होंने Product Hunt पर Delv.AI का बीटा वर्जन लॉन्च किया. Product Hunt एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोन फ्री में अपने सॉफ्टवेयर शेयर कर सकते हैं. Delv.AI की मदद से रिसर्च करने वाले लोग एआई का इस्तेमाल करते हुए बिल्कुल वही जानकारी हासिल कर सकते हैं, जो वह ढूंढ रहे हैं.
100 करोड़ रुपये की हो चुकी है कंपनी की वैल्युएशन
प्रांजली ने अपनी फेलोशिप के दौरान एआई कम्युनिटी में कई मजबूत कनेक्शन बना लिए थे. प्रांजली अभी तक 4.5 लाख डॉलर की फंडिंग जुटा चुकी हैं. क्रंचबेस के मुताबिक कंपनी ने सबसे पहले 1 दिसंबर 2021 को पहला प्री-सीड राउंड किया, जिसके तहत 2.5 लाख डॉलर जुटाए. वहीं 15 जनवरी 2022 को उन्होंने दूसरा प्री-सीड राउंड किया और 50 हजार डॉलर जुटाए. इसके बाद प्रांजली ने 20 जनवरी 2023 को करीब 1.5 लाख डॉलर जुटाए. आज के वक्त में प्रांजली की कपनी Delv.AI का वैल्युएशन 12 मलियिन डॉलर यानी करीब 100 करोड़ रुपये का हो चुका है.
प्रांजली कहती हैं कि मेरे माता-पिता भारतीय हैं, इसलिए उनके लिए शिक्षा प्राथमिकता है. जून 2023 में उन्होंने अपना हाईस्कूल तो पूरा कर लिया है, लेकिन मेरा कॉलेज ना जाने का फैसला उनके लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहा, लेकिन वह समझते हैं कि मैंने ऐसा क्यों किया. प्रांजली का कहना है कि वह कॉलेज जाने का फैसला भविष्य में कभी कर सकती हैं, अगर उन्हें कुछ बिजनेस स्किल्स सीखनी होंगी.