दिल्‍ली-NCR में प्रदूषण (Pollution) लगातार बढ़ रहा है. हवा की गुणवत्‍ता खराब होने में वाहनों का बड़ा रोल है. इस बीच, एक स्‍टार्टअप (Startup) ने वाहनों से बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए इसी महीने दिल्ली-एनसीआर में बिजली से चलने वाले वाहनों (Electric Vehicle) की कैब सेवा शुरू करने की योजना बनाई है. इस कंपनी का दावा है कि यह कैब सर्विस न सिफ सस्‍ती होगी बल्कि राइड कैंसिल करने पर कोई चार्ज भी नहीं पड़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

500 इ वाहन उतारेगी कंपनी

कंपनी वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम उठा रही है. प्रकृति ई-मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि पहले चरण में कंपनी 500 इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी. उसे उम्मीद है कि दो साल में इनकी संख्या 5,000 वाहन तक पहुंच जाएगी. 

Evera कैब सर्विस

ऐप आधारित इलेक्ट्रिक वाहन कैब सेवा का नाम "इवेरा" (Evera) होगा. प्रकृति ई-मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और CEO निमिश त्रिवेदी ने कहा कि हम ग्राहकों को आनंददायक सेवा देना चाहते हैं. साथ ही उन्हें वायु प्रदूषण को कम करने का भी अवसर देना चाहते हैं.

पर्यावरण को साफ रखेगी सर्विस

इवेरा का काम सिर्फ ग्राहक को एक जगह से दूसरी जगह पर छोड़ना ही नहीं बल्कि पर्यावरण को अच्छा रखने में उनका योगदान सुनिश्चित करना भी होगा. 

कीमतें होंगी सबसे कम

बयान में कहा गया है कि ग्राहक कीमतों में बढ़ोतरी की चिंता किए बिना कैब बुक कर सकते हैं और साथ वे बिना अतिरिक्त भुगतान के यात्रा रद्द भी कर सकेंगे.