Startup Scam: जानिए क्या है 'यूट्यूब पंप एंड डंप स्कैम', समझिए स्टार्टअप की दुनिया में कैसे होता है ये
तेजी से बढ़ते स्टार्टअप (Startup) कल्चर के इस दौर में एक यूट्यूब चैनल शुरू करना भी किसी स्टार्टअप जैसा ही है. हालांकि, कई ऐसे भी लोग होते हैं, जिनका मकसद यूट्यूब चैनल को स्टार्टअप की तरह चलाकर पैसे कमाना नहीं होता है, बल्कि स्कैम (Scam) कर के पैसे कमाना होता है.
Startup Scam: आजकल आपको बहुत सारे लोग यूट्यूब (Youtube) की वीडियो बनाते हुए नजर आ जाएंगे. कई तो ऐसे भी हैं जो पैसे कमाने के तरीके बताते हैं. तेजी से बढ़ते स्टार्टअप (Startup) कल्चर के इस दौर में एक यूट्यूब चैनल शुरू करना भी किसी स्टार्टअप जैसा ही है. हालांकि, कई ऐसे भी लोग होते हैं, जिनका मकसद यूट्यूब चैनल को स्टार्टअप की तरह चलाकर पैसे कमाना नहीं होता है, बल्कि स्कैम (Scam) कर के पैसे कमाना होता है. ये लोग यूट्यूब का इस्तेमाल पंप एंड डंप स्कैम (Youtube Pump And Dump Scam) के लिए करते हैं. तो आइए समझते हैं क्या होता है यूट्यूब पंप एंड डंप स्कैम और स्टार्टअप की दुनिया को ये कैसे पहुंचा सकता है भारी नुकसान.
क्या होता है यूट्यूब पंप एंड डंप स्कैम?
इस टेक्नीक का इस्तेमाल सबसे ज्यादा शेयरों के भाव को चढ़ाने में किया जाता है. इसके तहत यूट्यूब की मदद से लोगों तक ये बात पहुंचाई जाती है कि कोई खास स्टॉक बहुत शानदार रिटर्न दे रहा है. इसके लिए कई बार ये स्कैमस्टर बड़े यूट्यूबर्स या इनफ्लुएंशर्स को भी अपने झांसे में ले लेते हैं. कई बार फर्जी खबरें यूट्यूब के जरिए लोगों तक पहुंचाई जाती हैं. नतीजा ये होता है कि लोग तेजी से किसी खास शेयर को खरीदने लगते हैं. डिमांड बढ़ना शुरू हो जाती है और शेयर का भाव तेजी से ऊपर जाने लगता है.
जिन लोगों ने झांसे में आकर किसी शेयर में पैसे लगाए होते हैं, उन्हें लगता है कि जो उन्हें बताया गया वह सही था, जिसकी वजह से दाम बढ़ रहे हैं. उनमें से कई लोग तो अपने और भी पैसे शेयरों में डाल देते हैं. नतीजा ये होता है कि शेयरों की कीमत तेजी से ऊपर जाती है. यूट्यूब की वजह से शेयरों की कीमत पंप करवाने के बाद ये ठग एक दिन अचानक से अपने सारे शेयर ऊंची कीमत पर डंप कर देते हैं और तगड़ा मुनाफा लेकर निकल जाते हैं. इसमें रिटेल निवेशक फंस जाते हैं. अक्सर ऐसा काम पेनी स्टॉक्स के साथ किया जाता है, क्योंकि उन्हें ऑपरेट करना आसान होता है.
अब स्टार्टअप को लेकर भी किए जा रहे स्कैम
आज के वक्त में तेजी से स्टार्टअप कल्चर बढ़ रहा है. ऐसे में कई यूट्यूब चैनल ऐसे भी होते हैं तो स्टार्टअप का कोई कोर्स करने की सलाह देते हैं या फिर किसी फंडिंग इवेंट में जाने की बात करते हैं. आपको सचेत रहना जरूरी है, वरना फंडिंग इवेंट के नाम पर आपका नुकसान हो सकता है. हालांकि, आपका नुकसान ज्यादा बड़ा नहीं होगा, लेकिन बहुत सारे लोगों से थोड़ा-थोड़ा ठगी कर के ये स्कैमस्टर मोटी कमाई कर लेते हैं.
फंडिंग इवेंट को लेकर हाल ही में हुआ था बड़ा स्कैम
इसी साल की शुरुआत में स्टार्टअप को लेकर World Startup Convention का एक स्कैम हुआ था. इस स्कैम को करने वालों ने एक बड़े इवेंट का आयोजन किया और दावा किया कि उसमें बहुत बड़े-बड़े नेता और निवेशक आने वाले हैं. शुरुआत में तो पीएम मोदी और एलन मस्क जैसे लोगों का भी नाम लिखा गया था, जिनके कार्यक्रम में आने का दावा था. हालांकि, बाद में धीरे-धीरे नाम कम होते गए. जब यह इवेंट हुआ तो वहां ना तो कोई बड़ा नेता था, ना ही निवेशक थे. जो लोग वहां गए थे, उन्हें समझ आ गया कि वह ठगे जा चुके हैं. स्पॉन्सर करने वाली कंपनियों को भी ये ठगी समझ आ गई.
स्टार्टअप की दुनिया के इस लेटेस्ट स्कैम को अंजाम देने के लिए यूट्यूब का जमकर इस्तेमाल किया गया. कई यूट्यूब इनफ्लुएंशर्स के जरिए इस इवेंट की बढ़ाई करने को कहा गया. लोगों ने भी अपने फेवरेट इनफ्लुएंशर्स की बातें सुनकर तुरंत भरोसा किया और इवेंट की टिकट खरीद ली. आज के वक्त में यूट्यूब इनफ्लुएंशर की ताकत कितनी ज्यादा है, इसका अंजादा इसी बात से लगा सकते हैं कि कई इनफ्लुएंशर तो अगर किसी मॉल में पहुंच जाएं तो वहां हजारों की भीड़ जमा हो जाती है. ऐसे में स्टार्टअप कन्वेंशन के लिए यूट्यूब का खूब इस्तेमाल किया गया और अंत में ये इवेंट सिर्फ एक स्कैम निकला. लोगों को यूट्यूब के जरिए खूब पंप किया गया, ताकि वह इवेंट के टिकट लें और बाद में सबको डंप करने का काम किया गया.