गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जो स्टार्टअप परिवेश (Startup Ecosystem) तैयार किया है, उसने युवाओं को नौकरी चाहने की जगह नौकरी देने वाला बना दिया है. उन्होंने वेलजापुर स्टार्टअप (Startup) उत्सव में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को सिर्फ मतदाता नहीं मानते, बल्कि उनकी शक्ति में विश्वास करते हैं और उनके विकास के लिए काम करते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं को शुरू किया, तो लोग इसके मकसद को नहीं समझ सके, लेकिन आज 10 साल बाद, बदलाव हमारे सामने है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उद्यमियों की मदद के लिए एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया.

वित्त मंत्रालय ने भारतीय अर्थव्यवस्था की अपनी लेटेस्ट समीक्षा में कहा कि भारत में 1.14 लाख से अधिक स्टार्टअप ने अब तक 12 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की हैं. 'द इंडियन इकोनॉमी: ए रिव्यू जनवरी 2024' शीर्षक वाली रिपोर्ट में, आर्थिक मामलों के विभाग ने कहा कि 'स्टार्टअप इंडिया पहल' के तहत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 1.14 लाख स्टार्टअप ने अक्टूबर 2023 तक 12 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की.