शुरू करना चाहते हैं अपना कारोबार? यहां जानिए कैसे चुटकियों में मिलता है बिजनेस लोन
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के हिसाब से आप अपने कारोबार के लिए 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं.
कारोबार शुरू करने के लिए पहले के मुकाबले अब बिजनेस के लिए लोन लेना आसान हो गया है. कई बैंक ऐसा लोन मुहैया करा रहै हैं. साथ ही बैंकों ने अब बिजनेस लोन की प्रक्रिया को भी काफी आसान कर दिया है. देश में छोटे उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई तरह की लोन स्कीम शुरू की हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा दूसरी कई स्कीम भी हैं, जिनमें आप छोटी रकम से लेकर बड़े लोन तक ले सकते हैं. इस समय केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के हिसाब से आप अपने कारोबार के लिए 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. आइये जानते हैं कि
बिजनेस लोन क्या है?
यह आपकी कारोबारी जरूरतों (Business plan) को पूरा करने के लिए लिया जाने वाला लोन है. अगर आप भी किसी बैंक से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो जानिए उसका प्रोसेस क्या है.
1. विस्तृत बिजनेस प्लान (Detailed business plan) बनाएं.
2. आप जिस बैंक से कर्ज लेना चाहते हैं, उसे अपना बिजनेस प्लान बताएं.
3. इसके बाद यह तय करें कि आपको कितना लोन चाहिए.
4. अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में पता करें.
आपके बिजनेस प्लान को देखकर ही बैंक आपको लोन देने का फैसला करते हैं. अगर बैंक को यह लगता है कि आपका बिजनेस और उससे होने वाला मुनाफा इतना होगा कि आप अपने खर्च पूरे करने के बाद तय अवधि में बैंक का लोन वापस चुका पाएंगे, तभी बैंक आपका लोन मंजूर करता है.
बिजनेस लोन लेने के फायदे क्या हैं?
1. कैश फ्लो बढ़ता है.
2. बिजनेस की जरूरत के लिए पैसे की मदद मिलती है.
3. छोटी और लंबी दोनों अवधि के लिए पैसों की जरूरत पूरी होती है.
कौन कर सकता है बिजनेस लोन के लिए आवेदन?
1. खुद का कारोबार कर रहे व्यक्ति.
2. कारोबारी या उद्यमी.
3. प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां.
4. पार्टनरशिप फर्म.
अगर आप भी अपना काम करने या कोई प्लांट लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप पहले से ही कोई कारोबार कर रहे हैं और उसे बढ़ाने के लिए या उसकी जुड़ी जरूरतें पूरी करने के लिए पैसे की दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो भी आप बिजनेस लोन ले सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बिजनेस लोन के लिए डॉक्यूमेंट्स
पैन कार्ड: बिजनेस लोन के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है.
आयकर रिटर्न: आमतौर पर 2-3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax return) की जरूरत होगी. बिजनेस लोन के लिए यह आपकी इनकम प्रूफ के तौर पर काम करता है.
आधार कार्ड/निवास का प्रमाण: निवास का प्रमाण बिजनेस लोन के लिए जरूरी है.
बिजनेस एड्रेस प्रूफ: बिजनेस लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में व्यावसायिक पता (Business Address) का प्रमाण देना जरूरी है. यह पहला फिल्टर है, जिसके आधार पर लोन दिया जाता है.
बैंक स्टेटमेंट: आप कितना खर्च करते है, कितना उधार लेते हैं और उधार कब चुकाते हैं, इन सारे व्यवहार का आपकी बैंक स्टेटमेंट से पता चलता है. एक अच्छे क्रेडिट बैलेंस के जरिए लोन देने वाला यह समझ सकता है कि आप लोन वापस चुकाने में विश्वसनीय हैं या नहीं.