बेंगलुरु से संचालित अंतरिक्ष स्टार्टअप (Space Startup) ‘स्पेसफील्ड्स’ ने सोमवार को कहा कि उसने ‘टर्नकी सॉलिड रॉकेट प्रोपल्सन’ प्रणाली के विनिर्माण के लिए 8 लाख डॉलर यानी करीब 6.63 करोड़ रुपये (Startup Funding) की राशि जुटाई है. इसकी शुरुआत 2021 में बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान में हुई थी. इस सीड फंडिंग राउंड (Seed Funding Round) का नेतृत्व अमेरिका की HVB 88 Angels और दिल्ली की O2 Angels Network ने किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार्टअप की योजना है कि आने वाले महीनों में विभिन्न कार्यों के लिए उसके कर्मियों की संख्या को दोगुना किया जाए. अपूर्व मासूक (Apurwa Masook), सुदर्शन सामल (Sudarshan Samal) और रौनक अग्रवाल (Rounak Agrawal) द्वारा स्थापित स्टार्टअप को ‘स्टार्टअप इंडिया सीड फंड’ से भी धन मिला है. इतना ही नहीं, बोइंग इंडिया और कर्नाटक और ओडिशा सरकारों की ओर से भी अतिरिक्त अनुदान मिला है.

कंपनी ने कहा है कि इस ताजा फंडिंग का इस्तेमाल क्रिटिकल हार्डवेयर और अलग-अलग तरह के सिस्टम के डेवलपमेंट और टेस्टिंग में होगा. साथ ही रिसर्च और डेवलपमेंट में भी इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. फंडिंग का कुछ हिस्सा कंपनी की टीम को बढ़ाने में भी होगा.