Solar Business Opportunities: देश में सोलर सेक्‍टर में बिजनेस के मौके भी बढ़ रहे हैं. केंद्र और राज्‍य सरकारें सोलर बिजनेस को लगातार सपोर्ट भी कर रही है. ऐसे में अगर आप किसी तरह का बिजनेस करना चाहते हैं तो इस सेक्‍टर से जुड़कर अपना काम शुरू कर सकते हैं. जरूरी नहीं है कि आप सोलर प्‍लांट लगाकर बिजली बेचने का बिजनेस कर सकते हैं. सोलर सेक्‍टर से जुड़े और भी कई बिजनेस हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ अलग सोलर बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्‍हें शुरू करके आप अच्‍छी खासी कमाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कमाएं 1 लाख रुपए तक

केंद्र और राज्य सरकारों का पूरा फोकस सोलर एनर्जी पर है. यही वजह है कि सरकार लोगों को भी सोलर प्लांट लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है. कुछ राज्यों ने इंडस्ट्रियल सेक्टर में सोलर प्लांट अनिवार्य कर दिया है. आपके पास भी सोलर प्रोडक्‍ट्स बेचने का बिजनेस शुरू करने का बड़ा मौका है. इनमें सोलर पीवी, सोलर थर्मल सिस्‍टम, सोलर एटिक फेन, सोलर कूलिंग सिस्‍टम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. शुरुआती निवेश 4 से 5 लाख रुपए तक का होगा. खास बात यह है कि सोलर एनर्जी से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों की SME ब्रांच से लोन मिल सकता है. एक अनुमान के मुताबिक, इस बिजनेस से महीने में 30 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक कमाई हो सकती है.

मुनाफे वाला है सोलर प्रोडक्‍ट्स का बिजनेस 

सोलर से चलने वाले प्रोडक्ट्स का भी बिजनेस शुरू किया जा सकता है. इन दिनों ऐसे कई प्रोडक्ट्स डिमांड में हैं. देशी-विदेशी कंपनियां सोलर मोबाइल चार्जर, सोलर वाटर हीटर, सोलर पम्‍प, सोलर लाइट्स बना रही हैं. इनमें से कुछ प्रोडक्‍टस जैसे वाटर हीटर, पम्‍प को केंद्र और राज्‍य सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है. आप भी इन प्रोडक्‍ट्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने में 1 से 2 लाख रुपए की लागत आएगी. बैंकों से लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. बिजनेस से 20-40 हजार रुपए महीना की कमाई हो सकती है.

सोलर मेंटेनेंस और क्‍लीनिंग सेंटर

सोलर एनर्जी से जुड़ा एक और शानदार बिजनेस है. मेंटेनेंस और क्‍लीनिंग सेंटर खोलकर कमाई का ऑप्शन मिल सकता है. दावा है कि सोलर पैनल की जितनी ज्यादा मेंटेनेंस होती है, उसकी प्रोडक्शन क्वॉलिटी उतनी बेहतर होती जाती है. क्‍लीनिंग सेंटर खोलकर सोलर पैनल का इस्तेमाल करने वालो या इंडस्ट्रीज को सर्विस दे सकते हैं. पैनल की मेंटेनेंस के साथ-साथ सोलर प्रोडक्‍ट्स और इन्‍वर्टर्स की रिपेयरिंग एंड मेंटेनेंस का काम किया जा सकता है. इसमें लागत भी काफी कम है. सिर्फ 50 हजार रुपए में ये कारोबार शुरू हो सकता है. कमाई की बात करें तो इसमें हर महीने 15 से 20 हजार रुपए तक कमाए जा सकते हैं.

सोलर कंसल्टेंट बनकर करें कमाई

सोलर एनर्जी से जुड़ा एक और काम सोलर कंसल्टेंट का है. कंसल्टेंट बनने के लिए सोलर बिजनेस की टेक्‍निकल जानकारी लेनी होगी. इसके कई कोर्स भी होते हैं. सोलर प्‍लांट या पैनल लगाने वाले इसकी वायबिलिटी, फायदे-नुकसान की जानकारी हासिल करना चाहते हैं. ऐसे में कंसल्टेंट के तौर पर इनकी मदद की जा सकती है. कंसल्टेंट का काम है कि वो साइट पर जाकर स्‍टडी करे और फिर निवेश की सलाह दे. इसके लिए आपके पास एक ऑफिस, वेबसाइट जैसी बेसिक चीजें चाहिए. इसमें इन्वेस्टमेंट के तौर पर मामूली खर्च आएगा. लेकिन कंसल्टेंट बनकर 50 हजार रुपए महीने की कमाई हो सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

फाइनेंसिंग कंसल्टेंट बनकर करें कमाएं

फाइनेंसिंग कंसल्टेंट की डिमांड बहुत है. इसमें निवेश भी नहीं है और काम की मनमाफिक कीमत ले सकते हैं. फाइनेंसिंग कंसल्टेंट सोलर प्रोजेक्‍ट्स लगाने वाले लोगों को सर्विस देते हैं. कई सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियां सोलर प्रोजेक्‍ट्स लगाने के लिए फाइनेंस उपलब्‍ध कराती हैं. लेकिन, इसकी जानकारी आम लोगों को नहीं होती. आप इस तरह की सभी डीटेल्स जुटाकर लोगों को इसकी जानकारी दे सकते हैं. आप प्राइवेट फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशंस से भी संपर्क करके प्रोड्यूसर के बीच कड़ी का काम कर सकते हैं. इसके लिए तय शुल्‍क ले सकते हैं. इसमें 30 से 50 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है.