Shark Tank India के जज Aman Gupta बने 'सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर', खुद पीएम मोदी ने किया सम्मानित, जानिए क्या बोले
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और बोट (Boat) कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता को भारत मंडपम में 'सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और बोट (Boat) कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता को भारत मंडपम में 'सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी ने उन्हें इस अवॉर्ड की बधाई दी स्टेज पर आने का निमंत्रण भी दिया. पीएम मोदी बोले- अमन, बहुत-बहुत बधाई हो. आप तो अब सक्सेसफुल हैं अपने जीवन में भी और दुनिया को भी दिखा रहे हैं. जरा बताइए.
अमन गुप्ता ने 'मेक इन इंडिया' की सराहना करते हुए अपने ब्रांड के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 2016 में जब स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया आया था तो हमने अपना ब्रांड शुरू किया था. उस वक्त लोग कहते थे ये क्या कर लेंगे, छोटा सा ब्रांड है. उनका कहना है कि 'मेक इन इंडिया' जैसी पहल की मदद से आज वह विश्व स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रांड बन गए हैं.
हम चाहते हैं फिरंगी भी हमारा प्रोडक्ट लाइन लगाकर खरीदें
अमन ने कहा कि उनका लक्ष्य इंडियन प्रोडक्ट्स को विश्व स्तर पर उसी तरह बेचना है जैसे लोग देश में बिग टेक प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए लाइन में लगते हैं. वह बोले- 'जिस तरह लोग फिरंगी प्रोडक्ट्स को लाइन लगाकर खरीदते हैं, हम चाहते हैं कि फिरंगी भी हमारा प्रोडक्ट लाइन लगाकर खरीदें.' बता दें यहां उनका इशारा खास तौर पर एप्पल के आईफोन की तरफ था, जिसे लोग आज भी लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खरीदते हैं.
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रांड बना 'बोट'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमन गुप्ता आगे कहा, "जब 2016 में 'स्टार्टअप इंडिया' का अनावरण किया गया था, तब लोगों ने हमें गंभीरता से नहीं लिया. सात साल बाद, हम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रांड बन गए हैं. कंपनी के 70 प्रतिशत प्रोडक्ट्स अब देश में बनाए जा रहे हैं. मैं चाहता हूं एक अच्छा टेक ब्रांड दुनिया के अन्य हिस्सों में भी जाए. जिस तरह से हम विश्व ब्रांडों को देखते हैं, उसकी भी सराहना की जाए."
भारत में ट्रू वियरेबल स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) शिपमेंट में 2023 में 34 प्रतिशत (साल दर साल) की वृद्धि हुई और बोट ने सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बाजार का नेतृत्व किया. किफायती नए लॉन्च और घरेलू विनिर्माण के दम पर बोट ने लगातार चौथे साल बढ़त हासिल की.
09:50 AM IST