शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन (Shark Tank India Season 4) शुरू हो चुका है. इसका पहला एपिसोड जा चुका है और मंगलवार, 7 जनवरी को दूसरा एपिसोड आना है. इस एपिसोड से पहले ही शार्क टैंक इंडिया की तरफ से कुछ क्लिप रिलीज की गई हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है इस ये शो बहुत ही मजेदार होने वाला है. दरअसल, इस शो में अमन गुप्ता (Aman Gupta) और कुणाल बहल (Kunal Bahl) के बीच तीखी बहस होने वाली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक स्टार्टअप को फंडिंग देते वक्त अमन और कुणाल के बीच ये बहस होती है. क्लिप में दिखाया गया है कि स्टार्टअप फाउंडर कहते हैं आप तीनों एक साथ आ जाओ. इसके बाद किसी बात के जवाब में अमन गुप्ता वहां बैठे जज कुणाल बहल से कहते हैं कि कुणाल या तो हम सभी साथ जाएंगे... बाद में ये नहीं होता कि एक ऑफर बचेगा. ऐसे में आप अकेले नहीं जा सकते हैं. इस पर कुणाल बहल कहते हैं कि आती है मुझे डील करनी.

कुणाल बहल के जवाब पर तुरंत अमन गुप्ता कहते हैं कि आप शार्क टैंक पहली बार कर रहे हैं ना.. उनकी बात बीच में ही काटते हुए कुणाल बहल कहते हैं कि डील्स मैंने बहुत सारी की हैं. यहां तक कि अपनी बात को और वजनदार बनाते हुए वह अमन गुप्ता से बोलते हैं कि आपसे ज्यादा डील की हैं.

क्लिप के अनुसार तो ऐसा लग रहा है कि जिस स्टार्टअप में निवेश के लिए अमन गुप्ता और कुणाल बहस में तीखी बहस हुई वह कल्चर सर्कल है. यह स्टार्टअप फैशन से जुड़ा बिजनेस करता है, जिसने 0.5 फीसदी इक्विटी के बदले 1.2 करोड़ की फंडिंग मांगी. यानी उन्होंने अपने बिजनेस का वैल्युएशन करीब 240 करोड़ रुपये लगाया, जिसे सुनकर सारे शार्क हैरान रह गए.