Shark Tank India-4:शो में आया वो Startup, जिसे पैसे देने को टूट पड़े सारे जज, हुई सीजन की पहली ऑल-5 शार्क डील
शार्क टैंक के मंच पर ऐसा कभी-कभी देखने को मिलता है कि वहां आने वाले स्टार्टअप में हर शार्क पैसे डालना चाहता है. कुछ ऐसा ही तब भी हुआ, जब शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में पहुंचा एक ब्रेकफास्ट मिक्स बनाने वाला स्टार्टअप.
![Shark Tank India-4:शो में आया वो Startup, जिसे पैसे देने को टूट पड़े सारे जज, हुई सीजन की पहली ऑल-5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/209387-naturik1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
शार्क टैंक के मंच पर ऐसा कभी-कभी देखने को मिलता है कि वहां आने वाले स्टार्टअप में हर शार्क पैसे डालना चाहता है. कुछ ऐसा ही तब भी हुआ, जब शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में पहुंचा एक ब्रेकफास्ट मिक्स बनाने वाला स्टार्टअप. इस स्टार्टअप (Startup) का नाम है The Naturik co., जिसके प्रोडक्ट्स बिना शुगर, मैदा, पाम ऑयल या प्रिजर्वेटिव के हैं. इस स्टार्टअप की शुरुआत की है पंचकूला हरियाणा के साहिल वोहरा और उनकी पत्नी ईशा वोहरा ने.
यह स्टार्टअप चीला, मसाला खिचड़ी और स्प्राउट जैसे प्रोडक्ट बेचता है. कंपनी का दावा है कि उनका चीला आप सिर्फ 3 मिनट में रेडी कर सकते हैं. फाउंडर्स ने अमन गुप्ता को मंच पर बुलाकर चंद मिनटों में चीला बनाकर भी दिखाया. सभी शार्क ने कंपनी के प्रोडक्ट्स की तारीफ भी की. मौजूदा वक्त में कंपनी का बिजनेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल पर है. अब तक कंपनी 2 लाख पैकेट बेच चुकी है.
3 मिनट में बन जाता है ये चीला
कंपनी का दावा है कि उनके 200 रुपये के चीले के पैकेट में करीब 12-15 चीले बन सकते हैं. उनका दावा है कि यह चीला सिर्फ 3 मिनट में बन जाता है, जिसमें कोई भी प्रिजर्वेटिव नहीं होता है. एक चीले में करीब 5 ग्राम प्रोटीन होता है. कुछ प्रोडक्ट 1 साल तक बिना प्रिजर्वेटिव के चल सकते हैं, जिसके लिए दो तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. पहला ये कि प्रोडक्ट का मॉइश्चर लेवल 2 फीसदी से भी कम कर दिया, वहीं दूसरा ये कि प्रोडक्ट को वैक्यूम पैक कर दिया.
TRENDING NOW
साहिल इससे पहले आईटीसी में नेशनल सेल्स मैनेजर के लेवल पर काम कर चुके हैं. वह ब्रिटानिया में भी थे और उनके कुछ प्रोडक्ट्स के लिए गो-टू मार्केट स्ट्रेटेजी भी बनाई थी. वह बठिंडा में पैदा हुए थे. साहिल ने भी डीपीएस आरकेपुरम से पढ़ाई की है, जहां से विनीता और कुणाल भी पढ़े हैं. बता दें कि तीनों का बैच भी एक ही था, 2001. साहिल ने एमबीए भी किया है और 2007 से अपने करियर की शुरुआत की. वहीं ईशा ने 12 साल गुरुग्राम में एचआर की जॉब की और फिर 4 साल तक फूड क्यूएसआर बिजनेस चलाया. इसके बाद दोनों साथ आए और ये बिजनेस शुरू किया.
करोड़ों कमा रही कंपनी
फाउंडर्स ने ये बिजनेस 20 मार्च 2023 को शुरू किया. पिछले साल यानी 2023-24 में कंपनी ने कुल 87 लाख रुपये की कमाई की, जिसमें एबिटडा 12 फीसदी निगेटिव रहा. वहीं इस साल कंपनी ने पहले क्वार्टर में 92 लाख रुपये कमाए. दूसरे क्वार्टर में कमाई 1.60 करोड़ रुपये रही. इस पूरे साल कंपनी 5.82 करोड़ रुपये का रेवेन्यू करने का अनुमान लगा रही है.
कंपनी का 51 फीसदी बिजनेस ऑफलाइन है, जबकि 49 फीसदी बिजनेस ऑनलाइन है. अमेजन और इंस्टाग्राम पर यह कंपनी मार्केटिंग खूब करती है. इससे रिटेल में जब लोग दुकान जाते हैं तो प्रोडक्ट देखकर मानते हैं कि ये प्रोडक्ट देखा हुआ है. अभी कंपनी ऑफलाइन दिल्ली-एनसीआर के 470 दुकानों पर है.
मिली 5 शार्क डील
फाउंडर्स ने अपने स्टार्टअप की 2 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 50 लाख रुपये की फंडिंग मांगी. अमन गुप्ता ने कहा- 'बॉस आप अपनी इंडस्ट्री के गुंडे हो, आपको अपनी इंडस्ट्री मसझ आती है.' उन्होंने 5 फीसदी के बदले 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. विनीता ने 2.5 फीसदी इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये ऑफर किए.
वहीं अनुपम और कुणाल ने दो-दो ऑफर दिए. पहला 2 करोड़ के लिए 10 फीसदी और दूसरा 4 करोड़ के लिए 20 फीसदी. पीयूष ने 2.5 फीसदी इक्विटी के लिए 50 लाख रुपये देने का ऑफर दिया. आखिरकार 22.22 फीसदी इक्विटी के बदल 4 करोड़ रुपये पर डील डन हुई और ये ऑल-5 शार्क डील थी. इसमें अमन, अनुपम, विनीता, कुणाल और पीयूष पांचों ने पैसे लगाए.
11:03 PM IST