Shark Tank India-4: इस बैट से कहीं भी खेलो क्रिकेट, 10 दिन में लोगों ने खरीद लिए सारे, मिली ₹1.6 करोड़ फंडिंग
शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में एक ऐसा स्टार्टअप (Startup) पहुंचा, जिसका गेम खेलने से फिजिकल एक्टिविटी बढ़ जाती है. इस स्टार्टअप का नाम है मेटाशॉट (MetaShot), जो बेंगलुरु की कंपनी है.
![Shark Tank India-4: इस बैट से कहीं भी खेलो क्रिकेट, 10 दिन में लोगों ने खरीद लिए सारे, मिली ₹1.6 करोड़ फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/209385-metashot.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
जब कभी बात होती है वीडियो गेमिंग की, तो सबसे पहले हर किसी के मन में यही बात आती है कि इससे फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाएगी. लेकिन शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में एक ऐसा स्टार्टअप (Startup) पहुंचा, जिसका गेम खेलने से फिजिकल एक्टिविटी बढ़ जाती है. इस स्टार्टअप का नाम है मेटाशॉट (MetaShot), जो बेंगलुरु की कंपनी है. इसकी शुरुआत की है प्रिंस थॉमस, रंजीत बेहरा और अजीत सन्नी ने.
मेटाशॉट दुनिया का पहला मिक्स रिएलिटी क्रिकेट गेम है. इससे आप घर बैठे-बैठे क्रिकेट गेम में किसी भी तरह का शॉट खेल सकते हैं. आप इसमें अपने किसी दोस्त को इनवाइट कर के उसके साथ भी खेल सकते हैं. आने वाले वक्त में कंपनी इसमें और भी फीचर्स लाने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी अभी तक 18 हजार बैट बेच चुकी है, जो इस स्टार्टअप ने बनाया है.
कहां से आया आइडिया?
क्रिकेट खेलने वाले लोग धीरे-धीरे जब उम्र के साथ-साथ करियर में आगे बढ़ते जाते हैं तो अक्सर क्रिकेट उनसे दूर होता चला जाता है. कुछ लोग इसलिए नहीं खेल पाते क्योंकि उन्हें वक्त नहीं मिलता, तो कुछ लोग दोस्तों के दूर हो जाने के चलते नहीं खेल पाते. फाउंडर्स ने इसी समस्या को देखा और उनके लिए मेटाशॉट बनाया, ताकि अब दूर बैठे दोस्त के साथ भी आप घर बैठे-बैठे ही क्रिकेट खेल सकें.
TRENDING NOW
यह क्रिकेट खेलने के लिए कंपनी ने एक खास तरह का सेंसर वाला बैट बनाया है. आप इसके जरिए क्रिकेट का गेम मोबाइल या टीवी में लगा सकते हैं और खड़े होकर शॉट मार सकते हैं. यानी यह ऐसा गेम हो जो आपकी फिजिकल एक्टिविटी कम नहीं करता, बल्कि बढ़ा देता है. 32 से 45 साल के लोग अभी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में तो इस गेम में वन टू वन मोड है, लेकिन आने वाले वक्त में इसमें टीम बनाने का फीचर लाया जाएगा. लंबे टूर्नामेंट भी खेले जा सकेंगे.
अगर आपके घर में कोई पार्टी है और 5 दोस्त आए हैं तो आप सभी खेल सकते हैं. उनका एक लीडरबोर्ड बन जाएगा और दिखेगा कि कौन जीता. इस तरह मेटाशॉट पर पार्टी के लिए भी एक बड़ा यूजकेस बन रहा है.
2021 में हुई शुरुआत
इसकी शुरुआत 2021 में हुई. आइडिया पर काम करने और प्रोटोटाइप बनाने में लगभग 2 साल लग गए. फाउंडर्स एक ऐसा टेक बनाना चाहते थे, जिसे हर कोई खरीद सके. वह कीमत 4000 रुपये रखना चाहते थे, जिसमें वह कई बार फेल हुए. कई बार लगा कि अब शायद ये बिजनेस बन ही नहीं सकता. आखिरकार कंपनी ने अगस्त 2023 में अपना पहला प्रोडक्ट बनाया और सितंबर में उसे लॉन्च कर दिया.
शुरुआत में 500 का लॉट तैयार किया था, जो सिर्फ 10 दिन में ही खत्म हो गया. उसके बाद 15 अक्टूबर को फिर से लॉन्च किया और बिजनेस शुरू किया. डिमांड इतनी बढ़ी कि हर मिनट एक कॉल आने लगी. विदेशों में भी लोग ये लेना चाह रहे थे तो रात में भी फोन आने लगे. फाउंडर्स को इससे थोड़ी परेशानी तो हुई, लेकिन इस बात की खुशी भी थी कि उनका प्रोडक्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है.मौजूदा वक्त में टीवी कनेक्टर के साथ इस प्रोडक्ट की कीमत 5500 रुपये है. अमेरिका और यूएई में भी कंपनी प्रोडक्ट भेजती है.
चुनौतियां भी कम नहीं
इस बिजनेस में उन्हें कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा. बैट में बैटरी का इंडीकेटर नहीं था, जिससे खेलने के दौरान ही बैट अचानक काम करना बंद कर देता था, जिससे लोगों का एक्सपीरियंस खराब होता था. करीब 2 महीने में कंपनी ने उस समस्या को सॉल्व कर दिया. शुरुआत में कंपनी ने सिर्फ बैट लॉन्च किया था, लेकिन लोग उसे टीवी से कनेक्ट करना चाहते थे तो कंपनी ने जल्द से जल्द टीवी कनेक्टर भी लॉन्च किया. वहीं शुरुआत में मैच 2-2 ओवर के रखे थे, लेकिन लोगों ने कहा कि 5-10 ओवर होना चाहिए, तो बाद में उसे भी बदला गया. अब लोग यह भी डिमांड कर रहे हैं कि टेस्ट मैच खेलने का भी विकल्प होना चाहिए, जिस पर कंपनी काम कर रही है.
क्या है बिजनेस मॉडल?
कंपनी की मुख्य कमाई होती है बैट बेचकर. वहीं कंपनी के ऐप में इनऐप पर्चेज का फीचर भी है. वहां आप बैट की स्किन खरीद सकते हैं, स्टेडियम ग्राउंड खरीद सकते हैं और भी कई चीजें ले सकते हैं. शुरुआत में कंपनी का फोकस सिर्फ बैट बेचने पर था, लेकिन अब कंपनी इनऐप पर्चेज के लिए अधिक से अधिक फीचर लाने पर भी काम कर रही है.
वायरल हुआ वीडियो, बढ़ गई सेल
मेटाशॉट के बैट की गिफ्टिंग से करीब 20 फीसदी सेल होती है. अभी लगभग 800 डेली एक्टिव यूजर्स हैं. कंपनी के बिजनसे में एक वीडियो वायरल होने की बड़ी भूमिका है. उसमें एक पत्नी अपने पति को देखती है कि वह अगर घर में बॉल फेंकने और क्रिकेट खेलने की एक्टिंग करता है. ये देखकर पत्नी ने अपने पति को मेटाशॉट का बैट गिफ्ट किया, जिसके बाद वह घर में ही क्रिकेट खेलने लगा और खुश हो गया. इस वीडियो पर कुछ ही दिनों में यूट्यूब पर 60 मिलियन व्यू आए और इंस्टाग्राम पर करीब 16 मिलियन व्यू आए.
11 करोड़ रुपये की मिली फंडिंग
मौजूदा वक्त में कंपनी हर महीने 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक कमाती है. यानी कंपनी का एआरआर करीब 12 करोड़ रुपये है. अगले 5 साल में 50 लाख परिवारों तक पहुंचने का टारगेट है, जिससे 250 करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू होगा. कंपनी ने जून 2023 में एक फंडिंग राउंड किया था, जिसमें उन्होंने 4.15 करोड़ रुपये जुटाए थे. शार्क टैंक इंडिया में मेटाशॉट का एपिसोड एयर होने के दिन सुबह ही कंपनी ने 11 करोड़ रुपये का सीड फंडिंग राउंड पूरा होने की घोषणा की है.
शार्क टैंक में मिले 1.6 करोड़ रुपये
फाउंडर्स ने अपने स्टार्टअप की 1.5 फीसदी इक्विटी के बदले 80 लाख रुपये की फंडिंग मांगी. अमन और कुणाल शुरुआत में ही आउट हो गए. वहीं पीयूष ने 80 लाख रुपये 2.5 फीसदी इक्विटी के बदले देने का ऑफर दिया, लेकिन बाद में वह भी आउट हो गए. इस स्टार्टअप को विनीता ने 2 फीसदी के बदले 50 लाख और 30 लाख का लोन 3 साल के लिए 10 फीसदी ब्याज पर देने का ऑफर दिया.
अनुपम ने 5 फीसदी के बदले 1.5 करोड़ का पहला ऑफर दिया. वहीं दूसरे ऑफर के तहत 2 फीसदी इक्विटी के बदले 80 लाख और 1 फीसदी रॉयल्टी मांगी, आखिरकार फाउंडर्स के साथ काफी मोलभाव के बाद विनीता और अनुपम ने 5 फीसदी इक्विटी के बदले 1.6 करोड़ रुपये की डील दी, जो फाइनल हो गई.
क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान?
भारत का मार्केट बहुत बड़ा है. ऐसे में कंपनी अभी करीब 2 साल तक सिर्फ क्रिकेट पर फोकस करेगी. इसके बाद इसी टेक से और भी खेल बनाएगी. टेनिस, टेबल टेनिस, बेस बॉल जैसे गेम इसी टेक पर आसानी से बन सकते हैं.
11:47 PM IST