शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में एक ऐसा स्टार्टअप (Startup) आया, जो अमीरों की स्पेशल रिक्वेस्ट पूरी करता है. इस स्टार्टअप का नाम है Indulge, जो अमीरों के लिए एक तरह से असिस्टेंट की तरह काम करता है. इसकी शुरुआत गोवा के करन और अद्विता ने की है. यह स्टार्टअप हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स यानी अमीरों को असिस्टेंस की सर्विस देता है. यह एक वाट्सऐप फर्स्ट कंपनी है, जो अमीरों को हर तरह की जरूरत में मदद करती है. अभी तक यह स्टार्टअप 25 हजार से भी ज्यादा रिक्वेस्ट पूरी कर चुका है.

सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह स्टार्टअप सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल पर चलता है. इसके तहत ग्राहकों को पर्सनलाइज एक्सपीरियंस दिया जाता है, जिसके लिए उनकी बर्थडे, एनिवर्सरी, उनकी पसंद-नापसंद सब कुछ ये स्टार्टअप जानता है. उसी के आधार पर फिर ये स्टार्टअप उन्हें अलग-अलग तरह की गई सर्विस देता है.

कॉलेज ड्रॉपआउट हैं फाउंडर

इस स्टार्टअप के को-फाउंडर करन एक कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. वह पहले एक लाइफस्टाइल मैगजीन चलाया करते थे, लेकिन 2012 के दौरान ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स की वजह से उनका बिजनेस लगातार गिरने लगे. इसके बाद वह कुछ इवेंट्स करने लगे, जिसमें वह लग्जरी ब्रांड्स का एग्जिबिशन करते थे. 7 सालों में उन्होंने 50 से भी ज्यादा लग्जरी ब्रांड के एग्जिबिशन किए. इस दौरान उन्होंने छोटे शहरों के बहुत सारे अमीरों से मुलाकात की और फिर एक नया बिजनेस शुरू किया.

5 तरह की सर्विस देता है ये स्टार्टअप

अद्विता से उनकी मुलाकात लिंक्डइन के जरिए हुए, जो एक मारवाड़ी परिवार से आती हैं. 2022 में वह इस स्टार्टअप से जुड़ीं. इस स्टार्टअप के तहत 5 कैटेगरी में लोगों को सर्विस दी जाती है. पहली है ट्रैवल, जिसमें लोगों की होटल बुकिंग, वहां तमाम सुविधाएं, व्हीलचेयर की सुविधा जैसे हर काम किए जाते हैं. दूसरी है रीटेल, जिसके तहत लोगों को प्रोडक्ट्स मुहैया कराए जाते हैं, भले ही वह कहीं भी हों. तीसरी सर्विस है एक्सपीरियंस, जिसके तहत इवेंट्स या किसी फंक्शन में हेल्प दी जाती है. चौथी है डाइनिंग, जिसमें बाहर खाने से जुड़ी सुविधाएं दी जाती हैं.

अमीरों की स्पेशल रिक्वेस्ट करता है पूरी

इस स्टार्टअप की जिस सुविधा ने सारे शार्क का ध्यान खींचा, वह है पांचवी सर्विस, जिसका नाम है स्पेशल रिक्वेस्ट. इसके तहत यह स्टार्टअप अमीरों की स्पेशल रिक्वेस्ट पूरी करता है, जो बाकी चार कैटेगरी में नहीं आती हैं. जैसे एक ग्राहक को मेडिकल फैसिलिटी के लिए एयर लिफ्टिंग की सर्विस नहीं मिल रही थी, तो इन्होंने वो दे दी. कोई अपनी पत्नी को स्पेशल गिफ्ट देना चाहता है तो ये स्टार्टअप उससे जुड़ी सर्विस देता है. किसी को हिमालय में किसी होटल में डाइट कोक पहुंचाई, जो स्पेशल रिक्वेस्ट थी.

4 लाख रुपये का है सब्सक्रिप्शन प्लान

यह स्टार्टअप सालाना 4 लाख रुपये का सब्सक्रिप्शन प्लान देता है. इसका मंथली चार्ज 40 हजार रुपये है. कंपनी के अभी करीब 1000 रजिस्टर्ड यूजर हैं, जिनमें से 183 से भी अधिक लोगों ने सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है. इनमें से कुछ ने 4 लाख वाला प्लान लिया है, तो कुछ ने सालाना 1 लाख रुपये और 5 फीसदी कमीशन का प्लान लिया है. वहीं 183 के अलावा बाकी लोग अलग-अलग मौकों पर जरूरत के हिसाब से सर्विस लेते हैं. बता दें कि इस स्टार्टअप से 99 फीसदी लोग वाट्सऐप के जरिए बात करते हैं.

कितनी कमाई कर रहा ये स्टार्टअप

इस स्टार्टअप ने इस साल 2.1 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है, जिसमें से 53 लाख रुपये ऐप में डाले हैं और 10 लाख रुपये का खर्च दुबई में एक अकाउंट खोलने में हुआ. अभी कंपनी के पास करीब 30 लोगों की टीम है, जो 400 लोगों को मैनेज कर रही है. हर महीने इस स्टार्टअप से 20 लोग जुड़ रहे हैं. अक्टूबर 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 35 लाख रुपये था.

किसी भी जज ने नहीं दी फंडिंग

इस स्टार्टअप में करन के पास 65 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं अद्विता के पास 5 फीसदी स्टेक है. निखिल कामत इस स्टार्टअप के पहले एंजेल निवेशक थे, जिन्होंने इसे शुरू करने के लिए 75 लाख रुपये दिए थे. हालांकि, अब यह स्टार्टअप निखिल कामत को एग्जिट देकर उनके शेयर वापस खरीद चुका है. इस स्टार्टअप के फाउंडर्स ने 1 फीसदी इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की फंडिंग मांगी. हालांकि, किसी भी जज को यह बिजनेस ठीक से समझ नहीं आया और किसी ने भी इसे फंडिंग नहीं दी.