शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India-3) में योगा (Yoga) से जुड़ा एक स्टार्टअप (Startup) आया, जिसके आइडिया और प्रोडक्ट्स ने सभी को इंप्रेस कर दिया. इस स्टार्टअप का नाम है WiseLife, जिसकी शुरुआत की है गुरुग्राम के प्रतीक केडिया और श्रेया बंसल ने. प्रतीक बताते हैं कि हर युवा की तरह उन्होंने भी काम को ही जिंदगी बना लिया था. नतीजा ये हुआ कि उन्हें तनाव रहने लगा, जिसके बाद उन्होंने योगा शुरू किया. प्रतीक ने कुछ योगा मैट (Yoga Mat Business) दिखाए, जो ऑनलाइन मंगाए थे, लेकिन वह खराब क्वालिटी के निकले. इनकी वजह से प्रतीक को छोटी-मोटी चोट भी लग गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समस्या को ही सॉल्व करने के लिए प्रतीक और श्रेया ने WiseLife की शुरुआत की, जिसके तहत वह योगा मैट समेत कई तरह के प्रोडक्ट बनाता है. योगा मैट के डिजाइन देखकर सारे शार्क ने तारीफों के पुल बांध दिए. योगा मैट में बहुत सारी इनफॉर्मेशन भी होती है. नेचुरल रबर, स्वेड, कॉर्क और टीपीई के इस्तेमाल से प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. इनके योगा मैट अच्छे डिजाइन, क्वालिटी, किफायती और ईको-फ्रेंडली होते हैं. अब तक यह स्टार्टअप 1 लाख से भी अधिक ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट डिलीवर कर चुका है.

कैसे आया ये आइडिया?

सीए की पढ़ाई के दौरान दोनों ही बहुत ज्यादा तनाव ले रहे थे, तो योगा ज्वाइन किया. उसके बाद मार्केट में एक गैप दिखा, जिसके बाद दोनों ने साथ मिलकर स्टार्टअप शुरू किया और दोनों ने शादी भी कर ली. स्टार्टअप का डिजाइनिंग और प्रिंटिंग सब इनहाउस है. प्रिंट भी सर्वे के बाद लॉन्च किए जाते हैं, 100 से भी ज्यादा सर्वे हो चुके हैं. डिजाइनिंग के लिए एक पूरी टीम है. यह स्टार्टअप अपने सारे प्रोडक्ट्स को लेकर योगी और फिटनेस एक्सपर्ट्स से बात भी जाती है और फीडबैक के हिसाब से बदलाव किए जाते हैं. 

योगा अपैरल में भी एंट्री करेगी कंपनी

योगा मैट की कीमत 1000 रुपये से शुरू होता है. कंपनी का 80 फीसदी बिजनेस ऑनलाइन है, जबकि 20 फीसदी ऑफलाइन है. इसमें भी 10 फीसदी सिर्फ योगा क्लास चलाने वालों से आता है. अगर योगा वेलनेस के मार्केट की बात करें तो यह करीब 70 हजार करोड़ रुपये का मार्केट है. वहीं इसमें सिर्फ योगा मैट के मार्केट को देखें तो वह करीब 3000 करोड़ रुपये का है. अभी तो इस स्टार्टअप का फोकस योगा से जुड़े तमाम प्रोडक्ट पर है, लेकिन आने वाले वक्त में यह कंपनी योगा अपैरल में भी एंट्री करेगी, क्योंकि उसका भी एक बड़ा मार्केट है.

मिली 4 शार्क डील

इस स्टार्टअप ने साल 2020-21 में करीब 12.5 लाख रुपये का रेवेन्यू किया था. इसके बाद 2021-22 में कंपनी ने 1.2 करोड़ रुपये कमाए. 2022-23 में कंपनी ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं इस साल यानी 2023-24 में कंपनी का 12 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान है. इस स्टार्टअप ने शार्क टैंक इंडिया में 30 करोड़ रुपये की वैल्युएशन पर 2 फीसदी के बदले 60 लाख रुपये की मांग रखी. अंत में इस स्टार्टअप ने 30 करोड़ रुपये की वैल्युएशन पर 1.2 करोड़ रुपये की फंडिंग ली. इस स्टार्टअप में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, रितेश अग्रवाल और नमिता थापर ने पैसे लगाए.