Shark Tank India 3: इस Startup फाउंडर ने नमिता थापर को दिया जवाब, चैनल पर भी हुईं गुस्सा, देखिए इंस्टाग्राम पर क्या वीडियो डाला
हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India 3) में एक स्टार्टअप (Startup) आया था, जिसका नाम है Aastey. इसकी को-फाउंडर जीविका त्यागी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने शार्क नमिता थापर और टीवी चैनल सोनी पर हमला बोलते हुए एक वीडियो पोस्ट की है.
हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India 3) में एक स्टार्टअप (Startup) आया था, जिसका नाम है Aastey. इसकी को-फाउंडर जीविका त्यागी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने शार्क नमिता थापर और टीवी चैनल सोनी पर हमला बोलते हुए एक वीडियो पोस्ट की है. बता दें कि यह स्टार्टअप महिलाओं का एक एथलीजर (एथलीटिक+लीजर) ब्रांड है. इस स्टार्टअप में जीविका का साथ दे रही हैं कनपुरिया मुंद्रा. फाउंडर्स का दावा है कि यह स्टार्टअप भारत का पहला एथलीजर ब्रांड है. बता दें कि इस स्टार्टअप ने शार्क के सामने 40 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 2 फीसदी के बदले 80 लाख रुपये के निवेश की पेशकश की थी.
2022 में शुरू हुए इस स्टार्टअप ने अब तक 10 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है. वहीं शार्क टैंक का एपिसोड शूट होने तक कंपनी की लाइफटाइम सेल करीब 2 करोड़ रुपये थी. स्टार्टअप ने बताया कि वह अब तक 20 हजार से भी अधिक कपड़े बेच चुका है. जीविका ने बताया कि उनके पास करीब 2 करोड़ रुपये का स्टॉक है और लगभग 1 करोड़ रुपये की लायबिलिटी है. वहीं जब फाउंडर्स ने बताया कि अभी उनके बैंक अकाउंट में एक भी पैसा नहीं है, तो सभी शार्क हैरान रह गए.
पहले अमन, फिर नमिता ने गिनाईं कमियां
सबसे पहले अमन गुप्ता ने कहा कि आप एक बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं और आपके प्रोडक्ट को भारत का कंज्यूमर स्वीकार नहीं कर रहा है. वहीं नमिता थापर ने कहा कि आपने पूरे 10 करोड़ रुपये मार्केटिंग में खर्च कर दिए, मुझे नहीं लगता आपने ब्रांड बनाया है. अगर ब्रांड बनाया होता तो जो सेल पहले 50 लाख रुपये महीना थी, उसमें से 20-30 फीसदी रिपीट ग्राहक होते और कुछ ना कुछ सेल तो जरूर होती, ना कि सेल 1.5 लाख रुपये के करीब पहुंच जाती.
जीविका ने नमिता और सोनी पर साधा निशाना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब जीविका त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा है- 'नमिता ने कहा कि वह इसलिए आउट हैं, क्योंकि हमने पूरे 10 करोड़ रुपये मार्केटिंग में खर्च किए. वहीं एपिसोड की थीम पर लिखा है कि क्या यह फाइनेंशियल इनडिसिप्लिन है (Is this financial indiscipline)? हर कोई यही डिस्कस कर रहा है कि इन्वेंट्री क्यों नहीं बेच रहे. हमने अगर 10 करोड़ रुपये मार्केटिंग पर खर्च कर दिए तो इन्वेंट्री कहां से आई, बिजनेस ऑपरेशन, टीम के पैसे, इन्वेंट्री कहां स्टोर है, जो सारा पार्ट सोनी ने काट दिया है, उसका क्या?'
जीविका ने कहा है कि शार्क टैंक इंडिया का कहना है कि वह आंत्रप्रेन्योरशिप को सेलेब्रेट कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह थीम पर उन्होंने फाइनेंशियल इनडिसिप्लिन की बात कही है, उससे वह खफा दिख रही हैं. हालांकि, शार्क टैंक इंडिया के किसी भी शार्क ने इस स्टार्टअप में पैसे नहीं लगाए, क्योंकि किसी को भी यह बिजनेस निवेश करने लायक नहीं लगा.
01:14 PM IST