लॉजिस्टिक्स सेवा देने वाले बेंगलुरु के स्टार्टअप Shadowfax ने हाल ही में 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 830 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह फंडिंग सीरीज ई राउंड के तहत जुटाई गई है, जिसका नेतृत्व TPG NewQuest ने किया है. इस फंडिंग राउंड में Mirae Asset Venture Investments (India), Flipkart, International Finance Corporation, Nokia Growth Partners, Qualcomm और Trifecta Capital जैसे निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फंडिंग राउंड के जरिए कंपनी ने अपने कुछ निवेशकों को शानदार एग्जिट भी दी है. साल 2015 में सीरीज ए राउंड के तहत Eight Roads Ventures ने कंपनी में निवेश किया था, जो पहला इंस्टीट्यूशनल निवेशक भी था. इस फंडिंग राउंड में Eight Roads Ventures ने पार्शियल एग्जिट ली है, यानी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचते हुए उस पर रिटर्न कमाया है.

कंपनी अगले 18 महीनों में इन पैसों का इस्तेमाल अपनी लास्ट माइल डिलीवरी को बढ़ाने और मिड माइल डिलीवरी को मजबूत बनाने में करेगी. कंपनी का मकसद है कि आने वाले महीनों में वह पूरे देश में 20 हजार पिन कोड तक अपनी सेवाएं मुहैया करा सके. फंडिंग का एक हिस्से का इस्तेमाल डी2सी ब्रांड्स के लिए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सेवाएं डेवलप करने में होगा.