एग्रीटेक स्टार्टअप Nutrifresh Farm Tech ने Neev II Fund से फंडिंग जुटाई है. अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इस एग्रीटेक स्टार्टअप (Agritech Startup) को कितना निवेश मिला है. Neev II Fund एक SME फंड है, जो पर्यावरण और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस करता है. इस फंड में SBICAP Ventures ने भी निवेश किया हुआ है, जो SBI Capital Markets Limited की सब्सिडियरी कंपनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह फंडिंग SIDBI की तरफ से चलाई गई Funds of Funds Scheme के तहत की गई है. इस स्कीम को केंद्र सरकार ने साल 2016 में ही अप्रूवल दे दिया था. इसके लिए सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये का फंड रखा था, जिसे SIDBI मैनेज करता है. अभी इस फंड के पास 50 से भी अधिक B2B एग्रीगेटर क्लाइंट हैं. इसके अलावा इस फंड के पास देश के तमाम शहरों में ट्रेड आउटलेट और डिलीवरी पार्टनर भी हैं.

इस एग्रीटेक स्टार्टअप Nutrifresh की शुरुआत Sanket Mehta और Ganesh Nikam ने की थी. इस स्टार्टअप को शुरू करने के पीछे उनका मकसद एग्रीकल्चर में एक ट्रांसफॉर्मेशन लाना था. इसके लिए कंपनी हाइड्रोपोनिक तरीके से और बिना कैमिकल का इस्तेमाल किए एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स उगाने पर फोकस कर रही है.

फंड ने खुद दी जानकारी

NeevFund ने ट्विटर पर इस डील की घोषणा की है. फंड ने लिखा है कि उसने टेक्नोलॉजी आधारित सस्टेनेबल एग्रीकल्चर स्टार्टअप Nutrifresh Farms के साथ अपनी प्रतिबद्धता को निभाया है. यह स्टार्टअप हाइड्रोपोनिक तरीके से कैमिकल मुक्त एग्रीकल्चर प्रोडक्ट उगाता है. पूरी टीम को NeevFund ने इस डील के लिए बधाई दी है.

Nutrifresh के को-फाउंडर्स Sanket Mehta और Ganesh Nikam ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में इस डील पर अपनी खुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि इससे स्टार्टअप को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. इसकी मदद से स्टार्टअप अलग-अलग बाजारों में अपनी पहुंच बनाकर अलग-अलग ग्राहकों को खुद से जोड़ सकेगा. 

SBI से क्या है कनेक्शन?

SBICAP Ventures Ltd. भारत का एक अल्टरनेटिव असेट मैनेजर है. यह भारतीय स्टेट बैंक ग्रुप का हिस्सा है और प्राइवेट इक्विटी, रीयल एस्टेट और फंड ऑफ फंड्स मैंडेट्स को मैनेज करता है. वहीं Neev I Fund और Neev II Fund प्राइवेट इक्विटी फंड हैं, जिन्हें SBICAP Ventures के जरिए मैनेज किया जाता है.