PV Sindhu ने इस Startup में लगाए पैसे, ब्रांड अंबेसडर भी बनीं, जानिए क्या करती है कंपनी
भारत की शटलर पीवी सिंधु ने एक डी2सी वेलनेस ब्रांड हूप (Hoop) में पैसे लगाए हैं. उन्होंने ना सिर्फ इस स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं, बल्कि वह इसकी ब्रांड अंबेसडर भी बनी हैं.
भारत की शटलर पीवी सिंधु ने एक डी2सी वेलनेस ब्रांड हूप (Hoop) में पैसे लगाए हैं. उन्होंने ना सिर्फ इस स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं, बल्कि वह इसकी ब्रांड अंबेसडर भी बनी हैं. पीवी सिंधु ने इस निवेश के साथ भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम में एक और कदम आगे बढ़ाया है.
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2022 में मैकेंजी कंसल्टेंट रह चुकीं ट्विकल उपल ने सहर्ष अग्रवाल के साथ मिलकर की थी. यह स्टार्टअप दर्द निवारक, मांसपेशियों की रिकवरी और सोने में मदद करने वाले प्रोडक्ट्स बेचता है. इनमें स्प्रे हैं और कुछ रोल ऑन्स भी हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट और अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से बेचती है.
यह स्टार्टअप Peak XV Partners (पूर्व में Sequoia India and Southeast Asia) के दूसरे कोहोर्ट का हिस्सा रह चुका है. उस फेलोशिप प्रोग्राम का नाम Sequoia Spark था. जून 2023 के उस कोहोर्ट में स्टार्टअप को 1 लाख डॉलर का इक्विटी फ्री ग्रांट मिला था. साथ ही कंपनी को मेंटरशिप भी दी गई थी.
इस स्टार्टअप में बहुत सारे एंजेल निवेशकों ने पैसे लगाए हैं, जिनमें ओयो के सीओओ अभिनव सिन्हा भी शामिल हैं. इनके अलावा स्विगी के फूड मार्केटप्लेस सीईओ रोहित कपूर और भारतपे के पूर्व सीईओ सुहैल समीर ने भी इस स्टार्टअप में निवेश किया है. इतना ही नहीं, बॉम्बे शेविंग कंपनी के फाउंडर शांतनु देशपांडे और डॉ. वैद्य के फाउंडर अर्जुन वैद्य ने भी इस स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं.