यूं ही नहीं Funding को तरस गए हैं Startups, प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल Investment में आई भारी गिरावट!
भारतीय निजी इक्विटी (Private Equity) और उद्यम पूंजी (Venture Capital) निवेश पिछले साल करीब 35% घट गया है. इस गिरावट के बाद अब यह आंकड़ा लगभग 39 अरब डॉलर यानी करीब 3.26 लाख करोड़ रुपये रहा.
भारतीय निजी इक्विटी (Private Equity) और उद्यम पूंजी (Venture Capital) निवेश पिछले साल करीब 35% घट गया है. इस गिरावट के बाद अब यह आंकड़ा लगभग 39 अरब डॉलर यानी करीब 3.26 लाख करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले 2022 में यह आंकड़ा 62 अरब डॉलर यानी करीब 5.18 लाख करोड़ रुपये था. ये आंकड़े देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि आखिर क्यों Startups को Funding मिलने में दिक्कत हो रही है.
बेन एंड कंपनी और आईवीसीए की तरफ से इसे लेकर गुरुवार को एक ज्वाइंट रिपोर्ट जारी की गई. इस रिपोर्ट के अनुसार देश में प्राइवेट इक्विटी निवेश 2023 में 18 प्रतिशत घटकर 29.6 अरब डॉलर यानी करीब 2.47 लाख करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले 2022 में यह 36 अरब डॉलर यानी करीब 3 लाख करोड़ रुपये था.
वहीं दूसरी ओर, वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट में भी गिरावट तेज रही. 2023 में कुल निवेश 9.6 अरब डॉलर रहा, जबकि 2022 में यह 25.7 अरब डॉलर था. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘यह वैश्विक रुख के अनुरूप है. भारतीय निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी (पीई-वीसी) निवेश 2023 में लगभग 35 प्रतिशत कम होकर 39 अरब डॉलर रहा. यह 2022 में लगभग 62 अरब डॉलर था....’’