Post Office Franchise: बीते दिन पूरे वर्ल्ड ने World Post Day मनाया. हर साल डाक सेवाओं को सम्मानित करने के लिए 9 अक्टूबर को World Post Day सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे मौके पर विश्व पोस्ट डे को 9 से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह (national postal week) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. बता दें आपके लिए डाकघर केवल एड्रेस पर लेटर पहुंचाने का काम ही नहीं करता, बल्कि ये लोगों की लाइफ भी सेट करने में मदद करता है. इसका मतलब ये कि Post Office और भी बहुत से रोल निभाता है. आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर अपना खुदका बिजनेस शुरू कर सकते हैं. 

पोस्ट ऑफिस की हर जगह है पहुंच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप Post Office को अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं और इसके लिए ना तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत है और ना ही किसी डिग्री-डिप्लोमा की. केवल आठवीं पास व्यक्ति भी पोस्ट ऑफिस को इनकम का जरिया बना सकता है. पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने लगभग 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. फ्रेंचाइजी लेकर आप कहीं गांव या शहर में पोस्ट ऑफिस में होने वाले काम करके कमाई शुरू कर सकते हैं. बता दें कि देशभर में कई ऐसी जगह हैं, जहां डाकखाना खोलने की जरूरत तो है, लेकिन वहां यह सुविधा नहीं दी जा सकती है, तो वहां लोगों तक डाक सुविधाएं पहुंचाने के लिए फ्रेंचाइजी आउटलेट खोला जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कौन ले सकता है पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी

Post Office की Franchise लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. वहीं फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपका इंडियन होना भी जरूरी है. डॉक्यूमेंट के तौर पर मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. इसके लिए आपको 5000 रुपए खर्च करने होंगे. 

फ्रेंचाइजी के लिए फिल करना होगा फॉर्म

पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी लेने के लिए कस्टमर्स को अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के लिए आप indiapost की ऑफिशियल साइट पर, यानी इस लिंक (https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) पर क्लिक कर सकते हैं. यहां से आप फॉर्म डाउनलोड करें और फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करें. बता दें जिन भी लोगों को चुना जाएगा उनको पोस्ट डिपार्टमेंट (Post Department) के साथ एक एमओयू साइन करना होता है. इसके बाद ही वह ग्राहकों को सुविधाएं दे सकेंगे.