कोलकाता में राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं पर आधारित कठपुतलियों (Political puppet) की इन दिनों धूम मची हुई है. कोलकाता के कुछ कार्टूनिस्टों के ग्रुप ने लकड़ी से नेताओं की कठपुतलियां बनाई हैं. इस ग्रुप को कार्टून डॉल नाम दिया गया है. इन कठपुतलियों को कोलकाता (Kolkata) के सांस्कृतिक केंद्र कहे जाने वाले नंदन चौक में प्रदर्शित किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कठपुतलियों की कीमत 1500 रुपए

इन कठपुतलियों की सूची में पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी और अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ तक सभी हैं. मजाकिया अंदाज में तैयार की गईं इन कठपुतलियों में सबसे अधिक मांग आरजेडी लालू प्रसाद यादव की है. इन कठपुतलियों की कीमत 1500 रुपये है. कीमत थोड़ी ज्यादा होने के बावजूद इसके खरीदारों की कोई कमी नहीं. 

सबसे ज्यादा डिमांड में लालू प्रसाद

कार्टून डॉल के एक सदस्य उदय देव ने बताया कि इन कठपुतलियों की काफी मांग है और लालू प्रसाद यादव की मांग तो सबसे ज्यादा है. महिला प्रसंशक उन्हें सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं. इन्हें हाथ से बनाया गया है और इसके लिए लाइट वुड का इस्तेमाल किया गया है. हाथ से बनी होने के कारण इनकी संख्या अधिक नहीं है, हालांकि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इनकी मांग बहुत अधिक है.

कार्टून के प्रति दिलचस्पी बढ़ाना है मकसद

इन कठपुतलियों को बच्चे बहुत पसंद कर रहे हैं. कार्टून डॉल कोलकाता के कार्टूनिस्ट का एक ग्रुप है, जिसमें युवा और अनुभवी कार्टूनिस्ट शामिल हैं. इनका मकसद लोगों में कार्टून के प्रति दिलचस्पी को बढ़ाना है.